वनडे में सबसे अधिक रन बनाने वाली भारत की तीन सलामी जोड़ियां (Opening Pair)

देखा जाए तो हम अक्सर सचिन तेंदुलकर – वीरेंद्र सहवाग, गिलक्रिस्ट- हेडन, और रोहित शर्मा – शिखर धवन के बारे में ही बात करते रहते हैं। क्योंकि यह वह खिलाड़ी है, जिन्होंने एक सलामी जोड़ी(Opening Pair) के तौर पर बहुत अधिक रन बनाए हैं। क्रिकेट का कोई भी फॉर्मेट चाहे टेस्ट हो, वनडे या फिर टी-20 हो, सलामी बल्लेबाजों की भूमिका बहुत अधिक महत्वपूर्ण होती है। अगर किसी भी टीम के सलामी बल्लेबाज सही शुरुआत देने में कामयाब रहते हैं, तो फिर उस टीम का अपने आप ही एक मोमेंटम सेट हो जाता है। और वह टीम रनों का अंबार लगा सकती है। ऐसा कई बार वनडे क्रिकेट के दौरान देखा जा चुका है।

सबसे अधिक रन बनाने वाली भारतीय सलामी जोड़ियां

किसी भी टीम की जीत में सलामी बल्लेबाजों के द्वारा महत्वपूर्ण योगदान निभाया जाता है। अगर किसी भी टीम के ओपनिंग बल्लेबाज टीम को सही शुरुआत देने में कामयाब साबित होते हैं। तो फिर उस टीम की जीत के आसार अपने आप ही बढ़ जाते हैं। अगर दोनों ही सलामी बल्लेबाजों के बीच अच्छा सामंजस्य होता है, तो फिर उन बल्लेबाजों को रन बनाने में किसी भी कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ता।

इस आर्टिकल के जरिए हम आपको ऐसे ही तीन भारतीय सलामी जोड़ियों के बारे में बताएंगे, जिनके द्वारा वनडे क्रिकेट के दौरान सबसे अधिक रन बनाए गए हैं।

सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग

किसी समय पूरी दुनिया में सचिन और सहवाग की सलामी जोड़ी मशहूर हुआ करती थी। पहले सौरव गांगुली सचिन तेंदुलकर के साथ ओपनिंग किया करते थे, लेकिन उन्होंने वीरेंद्र सहवाग की इंट्री होने के बाद ओपनिंग छोड़ दी, और वनडे के दौरान सचिन – सहवाग की जोड़ी फेमस हो गई।

साल 2003 के वर्ल्ड कप के दौरान सचिन और सहवाग की जोड़ी उस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने में कामयाब रही। 2002 से लेकर 2012 तक कुल 93 पारियों में इन दोनों खिलाड़ियों की जोड़ी द्वारा भारतीय टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी को संभाला गया है और इस दौरान वह 42.13 की औसत के साथ 39.19 रन बनाने में कामयाब रहे। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच 182 रनों की सर्वाधिक ओपनिंग साझेदारी रही। सचिन और सहवाग की जोड़ी 12 शतकीय और 18 अर्धशतकीय साझेदारियॉ निभाने में कामयाब रही।

रोहित शर्मा और शिखर धवन

भारतीय टीम के लिए काफी लंबे समय से रोहित शर्मा और शिखर धवन की सलामी जोड़ी ओपनिंग करते आ रही है। कई मौकों पर इन दोनों खिलाड़ियों द्वारा अपने साझेदारी के चलते भारतीय टीम को मैच जिताया जा चुका है। सबसे खास बात इस साझेदारी की यह रही है, कि इन दोनों खिलाड़ियों में से अगर एक दाएं हाथ का बल्लेबाज है तो दूसरा बाएं हाथ का बल्लेबाज है।

रोहित शर्मा और शिखर धवन की सलामी जोड़ी द्वारा अब तक कुल 112 वनडे मैचों में ओपनिंग की जा चुकी है, और इस दौरान वह 46.43 की शानदार औसत के साथ 5108 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। इन दोनों ही बल्लेबाजों के बीच अब तक 18 शतकीय और 15 अर्धशतकीय साझेदारियॉ खेली जा चुकी है।

सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली

सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली की जोड़ी को न सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया में सबसे अधिक रन बनाने वाली सलामी जोड़ी के रूप में जाना जाता है। वनडे इतिहास की अगर सबसे सफल और कामयाब सलामी जोड़ियों की बात की जाए, तो सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली का नाम उस सूची में सबसे ऊपर दर्ज होगा।

1996 से 2007 तक सचिन और गांगुली की सलामी जोड़ी द्वारा 136 मैचों में भारतीय टीम के लिए ओपनिंग की गई। इस दौरान यह दोनों खिलाड़ी 49.32 की शानदार औसत के साथ कुल 6609 रन बनाने में कामयाब रहे। तेंदुलकर और सौरव गांगुली के बीच इस दौरान 21 शतकीय और 23 अर्धशतकीय साझेदारियां हुई। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच 258 रन सर्वाधिक साझेदारी है।

Read Also:-IND vs BAN: रोहित शर्मा ने इन 3 खिलाड़ियो को दिया शानदार जीत का सारा श्रेय, किंग के बारें में कही दिल जीतने वाली बात