Team India:- वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने का बडा मौका मिलेगा भारत की B टीम को, शुभमन गिल करेंगे कप्तानी, तो सरफराज, रिंकू और मुकेश की भी चमकेगी किस्मत

Team India:- इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड के ओवल मैदान में खेला जा रहा है जिसके चलते भारतीय टीम के खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे पर बिजी हैं जुलाई माह में भारतीय टीम इंग्लैंड का दौरा करेगी जहां टीम इंडिया को दो टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।

सूत्रों के मुताबिक आगामी एशिया कप को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई वेस्टइंडीज दौरे पर भारत की B टीम को दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए भेज सकती है। जबकि सीनियर खिलाड़ियों को आराम देना चाहेगी ऐसी स्थिति में भारत की भी टीम की कप्तानी की बागडोर शुभ्मन गिल को सौंपी जा सकती है वही आई पी एल 2023 में दमदार प्रदर्शन करने वाले रिंकू सिंह को भी इस सीरीज में मौका दिया जा सकता है इसके साथ-साथ सरफराज खान और मुकेश कुमार की भी किस्मत चमक सकती है।

टेस्ट सीरीज के लिए शुभमन गिल बन सकते हैं कप्तान

जुलाई और अगस्त में भारतीय टीम को वेस्टइंडीज सीरीज खेलनी है वही सितंबर में एशिया कप की शुरुआत हो जाएगी और अक्टूबर में वनडे विश्व कप खेला जाएगा ऐसी स्थिति में वेस्टइंडीज दौरे पर बीसीसीआई भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ियों जैसे रोहित शर्मा विराट कोहली को थोड़ा आराम देना चाहेगी और वेस्टइंडीज दौरे पर भारत की भी टीम को भेजने का प्रयास करेगी।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जाने वाली सीरीज में भारत दो टेस्ट तीन वनडे और 5 टी20 मुकाबले वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेगा ऐसी स्थिति में टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई द्वारा भारत की भी टीम की कप्तानी की बागडोर शुभ्मन गिल को सौंपी जा सकती है उनके अतिरिक्त टेस्ट टीम में आईपीएल में दमदार प्रदर्शन करने वाले यशस्वी जायसवाल रिंकू सिंह जैसे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को भी मौका दिया जा सकता है वहीं सूत्रों के मुताबिक सरफराज खान और मुकेश कुमार भी इस दौरान अपनी टीम में वापसी कर सकते हैं हालांकि अभी आधिकारिक रूप से इस बात पर किसी प्रकार की जानकारी सामने नहीं आई है।

वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए कैसी होगी भारत की संभावित B टीम

भारत की B टीम से जुलाई में खेले जाने वाले वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने की उम्मीद लगाई जा रही है। अगर ऐसा हुआ तो भारत की B टीम में सम्मिलित खिलाड़ियों में शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, रिंकू सिंह, अजिंक्य रहाणे, सरफराज खान, केएस भरत, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मुकेश कुमार, मो. सिराज, उमेश यादव के नाम शामिल है।

Read Also:-Team India:- ईशान किशन कर बैठे शुभमन गिल की बल्ले से पिटाई, वायरल वीडियो पर लोगों ने दिया रिएक्शन