IND vs NZ: दूसरे टी20 के साथ ही खत्म हो सकता है इस भारतीय खिलाड़ी का करियर, टीम में वापसी की राह हुई मुश्किल
IND vs NZ: दूसरे टी20 के साथ ही खत्म हो सकता है इस भारतीय खिलाड़ी का करियर, टीम में वापसी की राह हुई मुश्किल

भारतीय टीम के लिए साल 2022 बहुत ज्यादा अच्छा नहीं किया है। जहां रोहित शर्मा के रूप में टीम इंडिया को नए कप्तान मिला था। टीम से यही उम्मीद थी कि शायद रोहित कप्तान की कप्तानी में टीम इंडिया आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट जीतने में कामयाब होगी।

लेकिन ऐसा नहीं हुआ में भी भारतीय टीम सेमीफाइनल मैं इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से हार कर बाहर हो गई थी। तो वही एशिया कप में भी टीम इंडिया जीतने में नाकामयाब हुई थी। हालांकि भारतीय टीम एक बार फिर से नाक आउट मुकाबले में प्रेशर नहीं खेल पाए तो चलिए बताते हैं की आगामी साल 2023 में भारत का जो शेड्यूल है वह कैसा रहने वाला है

Read More : IND vs BAN: बांग्लादेश दौरे के बीच भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, चोट के चलते दूसरे टेस्ट से भी बाहर हुए ये मैच विनर खिलाड़ी

श्रीलंका सीरीज से होगी शुरूआत

नई साल में भारत को सबसे पहले अपनी घरेलू सरजमीं पर श्रीलंका के साथ ही तीन मैचों की टी-20 और वनडे सीरीज खेलनी है।

पहला टी20 – 3 जनवरी, मुंबई

दूसरा टी20 – 5 जनवरी, पुणे

तीसरा टी20 – 7 जनवरी, राजकोट

पहला वनडे – 10 जनवरी, गुवाहाटी

दूसरा वनडे – 12 जनवरी, कोलकाता

तीसरा वनडे – 15 जनवरी, तिरुवनंतपुरम

न्यूजीलैंड टीम के साथ भी होगी सीरीज

लंका सीरीज खेलने के बाद भारत को न्यूजीलैंड के साथ वनडे और टी-20 सीरीज खेलनी है।

पहला वनडे- 18 जनवरी, हैदराबाद

दूसरा वनडे- 21 जनवरी, रायपुर

तीसरा वनडे – 24 जनवरी, इंदौर

पहला टी20- 27 जनवरी, रांची

दूसरा टी20- 29 जनवरी, लखनऊ

तीसरा टी20- 1 फरवरी, अहमदाबाद

ऑस्ट्रेलिया के साथ होगी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी

न्यूजीलैंड के 7 सीरीज संपन्न करने के बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया के साथ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलनी है।

पहला टेस्ट- 9 से 13 फरवरी, नागपुर

दूसरा टेस्ट- 17 से 21 फरवरी, दिल्ली

तीसरा टेस्ट- 1 से 5 मार्च, धर्मशाला

चौथा टेस्ट- 9 से 13 मार्च, अहमदाबाद

पहला वनडे- 17 मार्च, मुंबई

दूसरा वनडे- 19 मार्च, विशाखापत्तनम

तीसरा वनडे- 22 मार्च, चेन्नई

आईपीएल के साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप

अप्रैल और मई के महीने में आईपीएल 2023 का आयोजन होगा और यह बात सभी जानते हैं कि आयोजन लगभग 2 महीने तक चलता है। जिसके बाद जून के महीने में टेस्ट विश्व चैंपियनशिप होने हैं अगर भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना लेता है तो भारतीय टीम यह भी खेलेगी।

वेस्टइंडीज सीरीज और एशिया कप

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तुरंत बाद भारतीय टीम को वेस्टइंडीज का दौरा करना है। जहां भारत को दो टेस्ट तीन वनडे और तीन टी-20 खेलने हैं इसके तुरंत बाद ही भारत को एशिया के बाकी टीमों के साथ खेलना है जिसका वेन्यू अभी तक तय नहीं किया गया है।

वर्ल्ड कप और ऑस्ट्रेलियाई दौरा

इन सब के बाद भारत को वर्ल्ड कप के ठीक बार ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है और इस दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ तीन मैचों की वनडे और 5 ओवर का वर्ल्ड कप खेला जाएगा।

Read More : IND vs BAN: भारत-बांग्लादेश टेस्ट के बीच भारतीय टीम को मिली बड़ी खुशखबरी, दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया से जुड़ेगा मैच विनर खिलाड़ी