Team India : दिलीप ट्रॉफी में दिग्गजों का रहा शर्मनाक प्रदर्शन, जहां सरफराज खान हुए 0 पर आउट, वही सूर्या और पृथ्वी शॉ भी नहीं दिखा सके कुछ खास कमाल

Team India : भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 12 जुलाई से होगी, जिसके लिए बीसीसीआई द्वारा 16 सदस्यीय टीम की घोषणा भी की जा चुकी है। इस मौके पर भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 – 2025 के लिए भी अपने आपको तैयार करना चाहेगी। इस दौरे पर कई ऐसे खिलाड़ियों को मौका मिला है, जिन्हें घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद भी मौके नहीं मिले जिसे लेकर वह सुर्खियों में छाए हुए हैं।

इन तीन खिलाड़ियों पर मंडराने लगा खतरा

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम सरफराज खान का शामिल है, जो घरेलू क्रिकेट में अब खेलना शुरू कर चुके हैं। सरफराज खान दिलीप ट्रॉफी में पश्चिमी क्षेत्र की तरफ से खेलते हुए सस्ते में आउट हो गए, जिसके चलते अब उनका विकेट चर्चा का विषय बना हुआ है।

बुधवार को दिलीप ट्रॉफी का सेमीफाइनल मुकाबला खेला जा रहा था, जिसने पृथ्वी शॉ से सूर्य कुमार यादव और सरफराज खान जैसे दिग्गज खेलते नजर आए। इन खिलाड़ियों ने सेंट्रल जोन के खिलाफ बेहद शर्मनाक प्रदर्शन किया।

बीसीसीआई जल्द लेगी बड़ा फैसला

इस मुकाबले के दौरान वेस्ट जोन के कप्तान प्रियांक पांचाल द्वारा टेस्ट जीतकर सबसे पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया गया, जोकि पहले लंच तक चार विकेट खोकर 63 रन बनाने में कामयाब रहे। पहली पारी में खेलने उतरे सरफराज खान 12 गेंदों में खाता तक खोलने में असमर्थ रहे, और आउट हो गए। उसके बाद खेलने उतरे सूर्यकुमार यादव भी 13 गेंदों में मात्र 7 रन ही बना सके। इसके साथ ही चेतेश्वर पुजारा 103 गेंदों में सिर्फ 28 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

आगामी सीरीज के लिए खिलाड़ियों को लेकर आखिर बीसीसीआई क्या फैसला लेती है, यह काफी महत्वपूर्ण साबित होगा।

Read Also:-Team India में हुई इस दिग्गज खिलाड़ी की एंट्री, 5 महीने पहले ही रविंद्र जडेजा ने किया था ऐलान