Team India Coach & Chief Selector : जल्द ही किया जाएगा भारतीय टीम के कोच और चीफ सेलेक्टर के नामों का एक साथ ऐलान

Team India Coach & Chief Selector : इस समय भारत की मैंस क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज दौरे पर पहुंच चुकी है। इसके साथ ही महिला क्रिकेट टीम को भी बांग्लादेश के लिए जल्द ही प्रस्थान करना है। लेकिन इस समय टीम इंडिया के हेड कोच और चीफ सेलेक्टर को लेकर एक बड़ी अपडेट आ रही है। खबर आ रही है कि जल्द ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम के हेड कोच और भारतीय मेंस क्रिकेट टीम के चीफ सेलेक्टर का ऐलान किया जा सकता है, जिसे लेकर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से इंटरव्यू लिया जा रहा है।

बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति द्वारा भारतीय क्रिकेट से जुड़े दोनों ही महत्वपूर्ण पदों के लिए इंटरव्यू लिया जा रहा है। 3 जुलाई को जो इंटरव्यू लिया गया उसका कोई निश्चित परिणाम सामने नहीं आ सका, अब ऐसी सिचुएशन में 4 जुलाई को भी अभी इंटरव्यू लिए जाएंगे। इंटरव्यू के बाद 4 जुलाई को ही CAC का यही प्रयास होगा कि फाइनल नाम की घोषणा कर दी जाए। लेकिन अगर ऐसा नहीं हो सका तो अगले 2 दिन में इसका फाइनल परिणाम सामने आ जाएगा।

हेड कोच के लिए शॉर्टलिस्ट में 3 नाम

बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति द्वारा भारतीय महिला क्रिकेट टीम के हेड कोच के लिए 3 नामों का चयन किया गया है, जिसमें पहला नाम साल 2017 वनडे वर्ल्ड कप मैं महिला टीम को फाइनल तक ले जाने वाले पूर्व कोच तुषार अरोठे का है। इसके साथ ही दूसरा नाम मुंबई के पूर्व कोच अमोल मजूमदार का है, जोकि घरेलू क्रिकेट में मंझे हुए बल्लेबाज भी रह चुके हैं। इसके साथ ही तीसरा और आखिरी शॉर्टलिस्ट नाम इंग्लैंड के जॉन लुईस का शामिल है।

इसके साथ ही CAC कि 3 सदस्यीय समिति का भी इंटरव्यू लिया गया है, जिसमें सुलक्षणा नाइक, अशोक मल्होत्रा और जतिन पारानिपे का नाम शामिल है। लेकिन सूत्रों के मुताबिक महिला टीम की हेड कोच बनने की प्रबल दावेदार अमोल मजूमदार को ही माना जा रहा है क्योंकि उनका इंटरव्यू ऑफलाइन हुआ है वहीं बाकी के दो इंटरव्यू ऑनलाइन लिए गए हैं।

कोच और चीफ सेलेक्टर के नामों की एक साथ होगी घोषणा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार भारतीय महिला क्रिकेट टीम की हेड कोच और मैच क्रिकेट टीम के प्लेयर के नाम की घोषणा एक साथ की जाएगी। जब से चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा को उनके पद से हटाया गया है भारतीय क्रिकेट टीम का यह पद खाली है, उसके लिए भी साथ में इंटरव्यू लिए जा रहे हैं। चीफ सेलेक्टर के पद के लिए अजीत अगरकर को फेवरेट बताया जा रहा है, लेकिन इस समय वह देश से बाहर है, जिसके चलते उनका इंटरव्यू ऑनलाइन लिया जा सकता है।

बांग्लादेश दौरे पर जाएगा नया कोच?

हालांकि अब तक इस बात की किसी प्रकार की कोई पुष्टि नहीं की गई है, कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए जिस नए हेड कोच को नियुक्त किया जाएगा, वह 9 से 22 जुलाई तक होने वाले बांग्लादेश दौरे पर जाएगा अन्यथा नहीं, लेकिन अगर अमोल मजूमदार को इस पद पर नियुक्त किया जाता है तो फिर उनके जाने की पूर्ण रूप से संभावना है। क्योंकि भारत बांग्लादेश दौरे पर व्हाइट बॉल सीरीज भी खेलेगा।

Read Also:-World Cup 2023: वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करने वाली श्रीलंका रही पहली टीम, इन तीन टीमों में एक जगह के लिए होगा जोरदार मुकाबला