Team India : चेतन शर्मा के कार्यकाल में जिन्हें मिले जमकर मौके, अब अजीत अगरकर के कार्यकाल में इन 3 खिलाड़ियों का होगा पत्ता साफ

Team India : जिसका लंबे समय से इंतजार था, अब कहीं जाकर वह घड़ी आ सकी। जी हां BCCI ने अपना नया चीफ सेलेक्टर चुन लिया है। अब अगले मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर होंगे। क्रिकेट एक्सपर्ट्स के मुताबिक अजीत आगरकर के चीफ सेलेक्टर बनते ही भारतीय टीम में कई क्रांतिकारी बदलाव होने की उम्मीद है। अपने कार्यकाल के दौरान अजीत अगरकर इन तीन खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं।

केएस भरत

केएस भरत को पिछले 3 महीनों से भारतीय टीम मैनेजमेंट द्वारा टेस्ट फॉर्मेट में मौका दिया जा रहा है। हालांकि अब तक वह मात्र 5 टेस्ट खेले हैं, और यह पांचो टेस्ट बहुत ही महत्वपूर्ण थे, जिनमें चार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के टेस्ट थे और एक आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला।

इन पांचों टेस्ट मैचों को मिलाकर केएस भरत एक अर्धशतकीय पारी तक नहीं खेल सके। वह मात्र 18 की साधारण औसत से इन पांचों टेस्ट मैच के दौरान मात्र 129 रन ही बना सके। अब उनके स्थान पर अजीत अगरकर द्वारा ईशान किशन पर भरोसा जताया जा सकता है

जयदेव उनादकट

31 वर्षीय जयदेव उनादकट ने अपने करियर के दौरान 2 टेस्ट मैच खेले, पहला 2013 में और दूसरा साल 2023 में। अब जयदेव उनादकट को वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट स्क्वाड में अहमियत जरूर दी गई है, लेकिन वह अधिक दिनों तक टीम का हिस्सा नहीं रह सकेंगे। इसका मुख्य कारण यह है कि नए चीफ चयनकर्ता अजीत अगरकर द्वारा जयदेव उनादकट जैसे गेंदबाजों के स्थान पर युवा नटराजन पर अधिक भरोसा जताया जा सकता हैं।

चेतेश्वर पुजारा

35 वर्षीय चेतेश्वर पुजारा को टेस्ट फॉर्मेट का सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज माना जाता है। उनके विषय में यह कहा जाता है, कि वह राहुल द्रविड़ की विरासत को आगे तक ले कर जा रहे हैं ,लेकिन हाल ही में वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में चेतेश्वर पुजारा को मौका नहीं दिया गया, क्योंकि अब उनमें वह बात नहीं रही। 35 वर्षीय चेतेश्वर पुजारा 2 साल बाद शायद ही भारतीय टीम में खेलने के काबिल रह सकेंगे। ऐसी स्थिति में उनके स्थान पर अजीत अगरकर द्वारा हनुमा विहारी पर अधिक भरोसा जताया जा सकता है, और उनका टीम में चयन भी किया जा सकता है।

Read  Also:-Jonny Bairstow Run – Out : ऋषभ पंत भी हुए जॉनी बेयरस्टो जैसे रन आउट का शिकार, वर्ल्ड कप फाइनल में करना पड़ा था सामना,वायरल वीडियो