Jonny Bairstow Run-Out: Rishabh Pant also became a victim of run out like Jonny Bairstow, had to face in the World Cup final, viral video

Jonny Bairstow Run – Out : इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज में लॉडर्स टेस्ट के आखिरी दिन एक बड़ा विवाद छिड़ गया। इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को जीतने के लिए 371 रनों के लक्ष्य तक पहुंचना था, लेकिन उनके आउट होने से मैच के दौरान बड़ा बवाल हो गया। ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर द्वारा जॉनी बेयरस्टो को उस समय रन आउट किया गया जब वह गेंद खेलने के लिए क्रीज से बाहर निकले। उनसे पहले भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत भी कुछ ऐसे ही आउट हुए हैं।

सीरीज के लिए रविवार 2 जुलाई का दिन काफी विवादों से भरा रहा। दिन के पहले ही सेशन के दौरान बल्लेबाजी के लिए आए जॉनी बेयरस्टो कैरी के हाथों रन आउट हुए। क्योंकि वह गेंद पकड़ने में असमर्थ रहे और वह विकेटकीपर के पास पहुंच गई। जैसे ही कैरी ने कैच आउट किया, बेयरस्टो क्रीज से बाहर निकल गए इसी समय कैरी ने गेंद स्टंप पर मार दी और बेयरस्टो रन आउट हो गए।

7 साल पहले ऋषभ पंत भी हुए थे ऐसे ही शिकार

जॉनी बेयरस्टो के आउट होने के कारण थर्ड अंपायर ने उन्हें रन आउट करार दिया। लॉडर्स में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। कुछ ऐसे ही 7 साल पहले ऋषभ पंत का भी हाल हुआ था जब साल 2016 के अंडर-19 वर्ल्ड कप के दौरान भारत और वेस्टइंडीज के बीच फाइनल मुकाबला खेला जा रहा था।

उस समय अल्जारी जोसेफ की गेंद ऋषभ पंत पकड़ने में नाकाम रहे और वह कीपर के पास पहुंच गई, लेकिन कीपर में गेंद को स्टंप पर मार दिया जिससे ऋषभ पंत रन आउट हो गए। इस दौरान ऋषभ पंत बल्लेबाजी क्रीज से बाहर खड़े थे, जिसका उन्हें शायद ध्यान ही नहीं रहा, लेकिन कीपर ऋषभ पंत की नादानी का फायदा उठाने में कामयाब रहा और उन्हें रन आउट कर दिया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

बेयरस्टो की लापरवाही पड़ी महंगी

इस समय बेयरस्टो के रन आउट होने के कारण काफी विवाद छिड़ गया। विवाद इस बात को लेकर रहा कि क्या विकेटकीपर के पास गेंद पहुंचते-पहुंचते डेड हो गई थी, लेकिन बेयरस्टो से सबसे बड़ी गलती यह हो गई, कि कीपर के पास गेंद जाते ही बेयरस्टो क्रीज से बाहर आ गए। वही एलेक्स कैरी ने गेंद पकड़ते ही वापस स्टंप पर मार दिया, क्योंकि गेंद तो डेड थी ही नहीं बल्कि वह ‘एक्टिव प्ले’ का हिस्सा थी। क्योंकि बेयरस्टो का क्रीज से बाहर निकलने का सिलसिला लगातार बना हुआ था, जिसका एलेक्स कैरी ने फायदा उठाते हुए उन्हें रन आउट कर दिया।

Read Also:-Indian Team Changes : अजीत आगरकर करेंगे भारतीय टीम में बदलाव? होगी रोहित शर्मा और विराट कोहली से शुरुआत?