Team India : इस दिग्गज ने माता - पिता के सपने को किया साकार, बनाया स्टेडियम, जसप्रीत बुमराह से भी खतरनाक गेंदबाजी में है माहिर

Team India में इस समय कई ऐसे खिलाड़ी रहे हैं, जिन्हें अपने मुकाम तक पहुंचने के लिए काफी मशक्कतों का सामना करना पड़ा। कई विपरीत परिस्थितियों का सामना करते हुए आज वह अपने लक्ष्य तक पहुंच सके। लेकिन कहा जाता है कि भाग्य का लिखा कोई नहीं बदल सकता। इस आर्टिकल के जरिए एक ऐसे ही खिलाड़ी के बारे में बात करेंगे, जिसमें काफी कठिन संघर्षों का सामना करते हुए टीम इंडिया में वह मुकाम हासिल कर लिया कि आज उसका नाम पूरी दुनिया में छा गया। उसके इस सपने को सच करने में उसकी मां ने भी भरपूर योगदान निभाया।

इस खिलाड़ी ने बदल डाली अपनी किस्मत

यहां भारतीय टीम के जिस खिलाड़ी के बारे में बात की जा रही है, वह कोई और नहीं बल्कि टी नटराजन है, जो साल 2020 के दिसंबर में भारतीय टीम में अपना पदार्पण कर सके थे। उनके लिए यहां तक पहुंचना कोई आसान काम नहीं था। टी नटराजन का जन्म तमिलनाडु के सलेम के पास के गांव चिन्नाप्पमपट्टी में हुआ था।

जहां उनके पिता एक बुनकर थे वहीं उनकी मां फास्ट फूड का स्टॉल चलाती थी, लेकिन यह उनके कड़े परिश्रम का ही असर था कि आज भारतीय टीम में उन्हें खेलने का अवसर मिल सका और पूरी दुनिया में वह अपना परचम लहराने में कामयाब रहे।

खुद से किए वादे को निभाने में रहे कामयाब

टी नटराजन को भारतीय टीम में पदार्पण करने से पहले साल 2017 के आईपीएल सीजन के दौरान किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलने का अवसर प्राप्त हुआ था। पंजाब किंग्स ने इस खिलाड़ी को 3 करोड़ की भारी कीमत देकर अपनी टीम में शामिल किया था,‌ लेकिन नटराजन का सिर्फ एक ही सपना था, कि वह अपने गांव में क्रिकेट अकादमी खोलें ताकि किसी भी बच्चे को क्रिकेट सीखने में मुश्किलों का सामना ना करना पड़े।

उन्होंने जो सोचा था, समय आने पर वैसा ही किया। जब से लोगों को यह बात पता लगी कि नटराजन ने अपने क्रिकेट अकादमी के चलते कई युवाओं की तकदीर बदल डाली, उनका नाम सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेड हो रहा है।

Read Also:-इस ऑटो ड्राइवर के बेटे को मिला Team India में मौका, हुआ भावुक, नहीं रख सका आंसुओं पर कंट्रोल, कही दिल छू लेने वाली बात