Team India : एशियन गेम्स के लिए BCCI भारत की C टीम को भेजने की कर रही तैयारी, कप्तानी की बागडोर मिल सकती है इस खिलाड़ी को

Team India : इस साल भारतीय टीम का शेड्यूल काफी बिजी चल रहा है, जहां भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर पहुंच चुकी है और वेस्टइंडीज के खिलाफ उसे दो टेस्ट, तीन वनडे और 5 T20 मैचो की टी सीरीज खेलना है, वही भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे के बाद आयरलैंड दौरे पर जाएगी और फिर एशिया कप 2023 खेलने के लिए उसे श्रीलंका भी जाना है।

इसी बीच साल 2023 के एशियन गेम्स खेले जाएंगे, जिसमें इस बार क्रिकेट खेल को भी शामिल किया गया है। बीसीसीआई एशियन गेम्स के लिए अपनी क्रिकेट टीम भेजने की घोषणा भी कर चुकी है।

कप्तानी की बागडोर क्रुणाल पांड्या को सौंप सकती है बीसीसीआई

इसी साल भारतीय टीम एशिया कप 2023 खेलेगी और उसके कुछ समय बाद ही उसे वर्ल्ड कप में भी भाग लेना है। इसी के चलते इस साल एशियन गेम्स का भी आयोजन होना है, जिसमें टीम के सीनियर खिलाड़ी उसका हिस्सा नहीं होंगे, अब ऐसी स्थिति में कप्तानी की बागडोर कुनाल पांड्या के हाथों में सौंपी जा सकती है।

आईपीएल के दौरान कुनाल पांड्या को हम लखनऊ सुपरजाइंट्स की कप्तानी की बागडोर संभालते देख चुके हैं। इसके साथ ही उनकी कप्तानी के दौरान पृथ्वी शॆ और दीपक हुड्डा जैसे खिलाड़ियों को भी मौका मिल सकता है।

आईपीएल के स्टार खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

एशिया कप और वनडे कप के बीच में एशियन गेम्स का आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए आईपीएल के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को इस 15 सदस्यीय टीम में मौका मिल सकता है। उनमें वरुण चक्रवर्ती और युवा लेग स्पिनर रवि विश्नोई का नाम सबसे पहले लिया जा रहा है। इसके साथ ही लखनऊ के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले मोहित शर्मा की भी कीवी टीम में वापसी होते नजर आ रही है।

एशियन गेम्स के लिए संभावित 15 सदस्यीय टीम

एशियन गेम्स के लिए संभावित 15 सदस्यीय टीम में शामिल खिलाड़ियों में पृथ्वी शॉ, यशस्वी जायसवाल, प्रभसिमरन सिंह, तिलक वर्मा, क्रुणाल पांड्या(कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, दीपक हूडा, दीपक चाहर, रवि बिश्नोई, वरूण चक्रवर्ती, उमरान मलिक, हर्षित राणा,यश ठाकुर, मोहित शर्मा के नाम शामिल है।

Read Also:-Asia Cup 2023 का शेड्यूल हुआ फाइनल, जानिए कब और कहां खेले जाएंगे भारतीय टीम के मैच