Asia Cup का शेड्यूल हुआ फाइनल, जानिए कब और कहां खेले जाएंगे भारतीय टीम के मैच

पिछले कुछ समय से Asia Cup और वर्ल्ड कप को लेकर विवाद चल रहा था, जोकि थमने का नाम ही नहीं ले रहा था। हाइब्रिड मॉडल के अंतर्गत एशिया कब खेले जाने के बाद भी पाकिस्तान किसी ना किसी बात को लेकर बखेड़ा खड़ा करने का प्रयास कर रहा था। लेकिन अब जाकर यह मामला पूरी तरह से सुलझ गया है। 31 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा। वही इस टूर्नामेंट के शेड्यूल को लेकर भी एक बड़ा अपडेट सामने आया है।

एशिया कप का शेड्यूल हुआ निर्धारित

इंडियन प्रीमियर लीग के चेयरमैन अरुण धूमल द्वारा इस बात की पुष्टि करते हुए बताया गया कि, बीसीसीआई सचिव जय शाह और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख जका अशरफ द्वारा एशिया कप के नए कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के लिए 13 जुलाई को होने वाले आईसीसी बैठक से पहले आपस में मुलाकात की गई। जहां वह इस पूरे शेड्यूल की रूपरेखा तैयार करते नजर आए।

एशिया कप के शेड्यूल को मिल गया अंतिम रूप

पीटीआई से बातचीत के दौरान अरुण धूमल ने बताया कि,

‘हमारे सचिव (जय शाह) ने पीसीबी प्रमुख जका अशरफ से मुलाकात की और एशिया कप के कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया और जैसा कि पहले ही चर्चा की गई थी, यह आगे बढ़ चुका है।’

बीसीसीआई सचिव द्वारा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख जका अशरफ से मुलाकात करते हुए एशिया कप के शेड्यूल को अंतिम रूप दिया गया। जैसे कि पहले इस टूर्नामेंट को लेकर चर्चाएं हुई थी, अभी भी बात उसी पर जारी है।

एशिया कप को लेकर जहां पाकिस्तान में लीग ग्राउंड के चार मैच खेले जाएंगे। वहीं श्रीलंका में इसके 9 मैच खेले जाएंगे। इनमें भारत और पाकिस्तान के बीच दोनों जगहों पर मैच खेले जाएंगे। यदि दोनों टीमें फाइनल मुकाबला खेलती है, तो तीसरा मुकाबला भी श्रीलंका में खेला जाएगा।

एशिया कप खेला जाएगा वनडे फॉर्मेट में

एशिया कप का आयोजन वनडे फॉर्मेट में किया जाएगा, जबकि पिछले साल इसका आयोजन T20 फॉर्मेट में किया गया था। भारत 2010 संस्करण के जैसे ही श्रीलंका के दांबुला में पाकिस्तान के साथ खेलता नजर आएगा।

इसके अतिरिक्त पाकिस्तान अपनी सरजमी पर अपना एकमात्र घरेलू मैच नेपाल के साथ खेलेगा, बाकी के तीन अन्य मुकाबले वह बांग्लादेश बांग्लादेश बनाम श्रीलंका और श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान के साथ खेलेगा।

Read Also:-Virat Kohli दो बड़े रिकॉर्ड तोड़ने के पहुंचे निकट, 150 रन बनाते ही जैक कैलिस को छोड़ देंगे कहीं पीछे