ऑस्ट्रेलिया दौरे के साथ इन तीन खिलाड़ियों के करियर पर मडरा सकते है खतरे के बादल, नंबर 1 कभी टीम इंडिया का था कप्तान

साल की शुरुआत से भारतीय टीम लगातार सीरीज में एक के बाद एक जीत को अपने नाम कर रही है। वहीं भारत को अब अपने अगले लक्ष्य यानी की ऑस्ट्रेलिया के साथ चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। हालांकि इस सीरीज का पहला मुकाबला 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा। जिसके बाद से ही भारत के टेस्ट चैंपियनशिप में जाने की राह आसान होगी। लेकिन यह सीरीज ना सिर्फ भारतीय टीम बल्कि भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ियों का करियर भी काफी हद तक तय करेगी। चलिए आपको बताते हैं उन तीन खिलाड़ियों के बारे में जिनका ऑस्ट्रेलिया दौरे के साथ ही कैरियर खत्म हो सकता है।

Read More : भारतीय टीम को मिला सहवाग जैसा आक्रामक बल्लेबाज, वर्ल्ड कप में टीम इंडिया में निभाएगा जीत की बड़ी भूमिका

लोकेश राहुल

टीम इंडिया के उपकप्तान और ओपनर की भूमिका निभाने वाले केएल राहुल पिछले कुछ दिनों से काफी खराब फॉर्म में चल रहे हैं। उनका बल्ला ना तो मैदान में रन बना रहा है और ना ही उनकी फील्डिंग में भी कुछ दम देखने को मिल रहा है। उन्होंने पिछले साल चार टेस्ट मैच मैं 8 पारियां खेलते हुए 17 की खराब औसत के साथ 137 रन बनाए हैं। जिसको देखकर यह कहा जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के साथ सीरीज के बाद उस खिलाड़ी के करियर पर खतरे के बादल मंडरा सकते हैं।

मोहम्मद शमी

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी अपनी पुरानी लेंथ में दिखाई नहीं दे रहे हैं। वह अपनी लाइन और लेंथ दोनों से भटके हुए हैं। यही कारण है कि वह मैदान पर न तो ज्यादा से ज्यादा विकेट ले रहे हैं और ना ही उनकी फील्डिंग में भी दम दिखाई दे रहा है। उन्होंने पिछले साल 5 टस्ट मुकाबले खेले हैं। जिसमें खिलाड़ी ने महज 13 विकेट ही लेने का काम किया है। हालांकि शमी को अगर आगामी सीरीज में अपनी मौजूदगी दर्ज करानी है तो उन्हें यकीनन टीम इंडिया के लिए अच्छे खेल का प्रदर्शन करना होगा।

जयदेव उनादकट

जयदेव उनादकट ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के द्वारा भारतीय टीम में 13 साल बाद अपनी वापसी को दर्ज कराया है । जिसके बाद एक खिलाड़ी को दूसरे टेस्ट में खेलने का मौका भी मिला था। लेकिन वह लगातार इस पर अपनी गहरी छाप छोड़ने में नाकामयाब साबित हुए। वही जयदेव के फॉर्म के बाद आगामी टेस्ट सीरीज के लिए उन्हें चुन तो लिया गया है। लेकिन अगर वह इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं दिखाते हैं। तो यकीनन उन्हें टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।

Read More : भारतीय टीम टूटा दुखों का पहाड़, चोटिल होने की वजह से वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हुए हार्दिक