Team India : 2011 विश्व कप जीतने वाले दिग्गज ने दिया बड़ा बयान, नहीं की जा सकती सचिन और विराट के साथ शुभ्मन गिल की तुलना

Team India : अभी पिछले ही दिनों आईपीएल 2023 के 16वें सीजन का समापन हुआ है, जिसका फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। इस मुकाबले के दौरान चेन्नई ने गुजरात को 5 विकेट से शिकस्त देते हुए आईपीएल ट्रॉफी पांचवी बार अपने नाम कर ली। आईपीएल सीजन के दौरान कई खिलाड़ियों ने ताबड़तोड़ प्रदर्शन करते हुए काफी शानदार खेल दिखाया जिनमें शुभमन गिल का नाम भी शामिल है, जो इस टूर्नामेंट के दौरान काफी बेहतरीन प्रदर्शन करते नजर आए। उनके प्रदर्शन को लेकर टीम के कोच द्वारा बड़ा बयान दिया गया।

गैरी कर्स्टन ने गिल को लेकर दिया बयान

गुजरात टाइटंस के कोच गैरी कर्स्टन द्वारा शुभमन के ताबड़तोड़ प्रदर्शन को देखते हुए उनकी तुलना सचिन और विराट के साथ करते हुए एक बड़ा बयान दिया गया उन्होंने कहा कि,

“अभी गिल की तुलना उनसे करना अनुचित होगा। हालांकि, सलामी बल्लेबाज में नि:संदेह एक सफल ऑल-फॉर्मेट खिलाड़ी बनने की क्षमता है।”

गैरी कर्स्टन ने आगे बताया कि,

“वह एक युवा खिलाड़ी हैं, जिसके पास दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक होने के लिए अविश्वसनीय कौशल और दृढ़ संकल्प है। शुरुआत में इतनी जल्दी सचिन और विराट से उसकी तुलना करना अनुचित होगा।”

शुभमन गिल का आईपीएल में रहा बेहतरीन प्रदर्शन

आईपीएल 2023 का 16वां सीजन अब तक का आईपीएल का सबसे बेहतरीन सीजन रहा है, जिसमें शुभमन गिल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन कर ऑरेंज कैप जीती। वह 17 मैचों में 59.33 की औसत और 157.80 के स्ट्राइक रेट के साथ 890 रन बनाने में कामयाब रहे। साल 2016 में शुभमन विराट कोहली के 973 रनों के बाद एक आईपीएल सीजन के दौरान सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए।

इससे पहले वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी काफी बेहतरीन प्रदर्शन कर चुके हैं, और हैदराबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने दोहरा शतक भी जड़ा था। दोहरा शतक जड़ने के साथ ही शुभमन पांचवें भारतीय बल्लेबाज बन गए थे अपने इस बेहतरीन प्रदर्शन को शुभमन आगामी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भी बनाए रखने का पूरा प्रयास करेंगे।

Read Also:-WTC Final में इस भारतीय खिलाड़ी के करियर पर मंडरा रहा संकट, खुद को साबित करने का होगा आखिरी मौका