WTC Final में इस भारतीय खिलाड़ी के करियर पर मरणा रहा संकट, खुद को साबित करने का होगा आखिरी मौका

WTC Final : रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से इंग्लैंड के द ओवल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा, जिसके लिए दोनों टीमें जोरदार तैयारियां कर रही हैं। जहां भारत 10 सालों से एक भी आईसीसी खिताब नहीं हासिल कर सका, वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम आईसीसी की टॉप रैंकिंग में पहले स्थान पर मौजूद है और इस मुकाबले को जीतकर वह अपना परचम लहराना चाहेगी।

वहीं भारतीय टीम पिछले 10 साल से आईसीसी का कोई भी खिताब हासिल नहीं कर सकी है, और अगर वह अपने 10 सालों की भरपाई करना चाहती है, तो उसे इस मुकाबले में जीतने का प्रयास अवश्य करना होगा। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताएंगे जो इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप मुकाबले के बाद टीम इंडिया से बाहर हो सकता हैं।

टीम इंडिया में रिप्लेसमेंट प्लेयर के रूप में हुआ चयन

बीसीसीआई द्वारा श्रेयस अय्यर के चोटिल हो जाने के बाद इस वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए लगभग 16 महीनों बाद अजिंक्य रहाणे को भारतीय टीम में मौका दिया गया है। उनकी वापसी का सबसे बेहतरीन कारण उनका आईपीएल में दमदार प्रदर्शन है। सीएसके की तरफ से खेलने वाले अजिंक्य रहाणे आईपीएल में 200 की शानदार स्ट्राइक रेट से रन बनाने में कामयाब रहे जिसके बाद चयनकर्ताओं द्वारा इस खिलाड़ी को इस बड़े टूर्नामेंट में मौका दिया गया है।

खुद को साबित करने का शानदार मौका

16 महीनों के बाद भारतीय टीम में वापसी करने वाले अजिंक्य राहणे अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले थे, जिसके बाद खराब प्रदर्शन के चलते उन्हें टीम इंडिया से ड्रॉप कर दिया गया था। वही उनके टेस्ट करियर पर अगर नजर डालें तो वह अब तक 82 टेस्ट मुकाबले खेलते हुए 38.52 की औसत के साथ 4931 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। इस दौरांन उनका बेहतरीन स्कोर 188 रनों का रहा है।

Read Also:-WTC Final में यह 4 खिलाड़ी सिर्फ बेंच गर्म करते ही आ सकते हैं नजर, रोहित शर्मा नहीं देंगे अपनी प्लेइंग 11 में मौका