Team India : मोहित शर्मा और शिवम दुबे सहित 15 सदस्यीय टीम अफगानिस्तान सीरीज के लिए तैयार, तिलक, यशस्वी, रिंकू सहित इन युवा खिलाड़ियों को मिलेगा बड़ा मौका

Team India : आईपीएल 2023 में इस बार भारतीय युवा खिलाड़ियों ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। आईपीएल के दौरान कई ऐसे युवा खिलाड़ी रहे, जिन्होंने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी और गेंदबाजी से सबको जमकर आकर्षित किया, जिसके चलते जल्द ही इन युवा खिलाड़ियों को टीम इंडिया में मौका दिया जा सकता है।

जानकारी के लिए बता दें, कि जल्द ही भारत अफगानिस्तान के साथ तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेलेगा, जिसमें आईपीएल के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। आइए जानते हैं अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली एकदिवसीय सीरीज के लिए भारतीय टीम के स्क्वॉड में किन खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है।

इन युवा बल्लेबाजों की चमक सकती है किस्मत

इस बार आईपीएल 2023 के 16वें सीजन में कई युवा खिलाड़ियों ने काफी बेहतरीन और शानदार प्रदर्शन किया है, जिनमें सबसे पहले लिस्ट में यशस्वी जायसवाल और रिंकू सिंह का नाम शामिल है। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने आक्रमक प्रदर्शन करते हुए 625 रन बनाए, जिसके बाद से इस खिलाड़ी को लेकर फैंस की तरफ से टीम इंडिया में शामिल करने की जबरदस्त मांग की जा रही है।

वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के ताबड़तोड़ बल्लेबाजी रिंकू सिंह ने आईपीएल सीजन के दौरान बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर लिया। इनके अतिरिक्त तिलक वर्मा, जितेश शर्मा और साईं सुदर्शन के प्रदर्शन को देखने के बाद उन्हें भी मौका दिया जा सकता है।

टीम में मोहित शर्मा करेंगे वापसी

साल 2015 में टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप खेल चुके सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज मोहित शर्मा का आईपीएल 2023 के दौरान काफी बेहतरीन प्रदर्शन रहा है। वह 14 मैचों में कुल 27 विकेट चटकाने में कामयाब रहे। हालांकि पिछले साल आईपीएल के दौरान मोहित शर्मा गुजरात टीम के लिए नेट बॉलर थे, लेकिन कप्तान और कोच के भरोसे पर खरे उतरते हुए उन्होंने आईपीएल में दमदार प्रदर्शन किया, और एक बार फिर से वह टीम इंडिया के दरवाजे पर एंट्री पाने के लिए दस्तक दे रहे हैं। वही एक और ऑलराउंडर खिलाड़ी ने आईपीएल सीजन के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिसके चलते टीम में जगह पाने के लिए उन्होंने अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है।

सीनियर खिलाड़ियों को मिल सकता है आराम

इस बार भारत में वर्ल्ड कप और एशिया कप का आयोजन किया जा रहा है, जिसे ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम के कुछ सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है। ऐसे ही सीनियर खिलाड़ियों में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और मोहम्मद शमी के नाम शामिल हैं, क्योंकि अफगानिस्तान को एक कमजोर टीम मानते हुए बढ़ते वर्कलोड को देखते हुए सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है।

अफगानिस्तान के खिलाफ कुछ ऐसी होगी टीम इंडिया

अफगानिस्तान के खिलाफ चयनित खिलाड़ियों की लिस्ट में  हार्दिक पांड्या (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, तिलक वर्मा, साईं सुदर्शन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, मोहित शर्मा, शिवम दुबे, मोहम्मद सिराज, यश ठाकुर, मुकेश कुमार और रवि बिश्नोई के नाम शामिल हैं।

Read Also:-IND vs AFG:- भारत-अफगानिस्तान वनडे सीरीज का शेड्यूल हुआ तंय, जानिए कब और कहां होगा मुकाबलों का आयोजन