IND vs AFG:- भारत-अफगानिस्तान वनडे सीरीज का शेड्यूल हुआ तंय, जानिए कब और कहां होगा मुकाबलों का आयोजन

IND vs AFG:- इस साल 2023 में भारत में वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाएगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के मुकाबले के बाद भारत वर्ल्ड कप की जोरदार तैयारी में लग जाएगा। साल 2023 में भारत – भारत में 50 ओवर का वर्ल्ड कप खेलेगा, जिसे ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई द्वारा जून में अफगानिस्तान को तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने के लिए भारत बुलाया जाएगा। वर्ल्ड कप मुकाबले को ध्यान में रखते हुए इस सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ जैसे सीनियर खिलाड़ियों को जहां आराम दिया जा सकता है, वहीं युवा खिलाड़ियों को किस्मत आजमाने का मौका भी दिया जा सकता है।

जानकारी के लिए बता दें कि यह सीरीज किसी फ्यूचर प्रोग्राम टूर का हिस्सा नहीं है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला जोकि 12 जून को समाप्त हो जाएगा, जिसके बाद वेस्टइंडीज दौरे से पहले इसका खेला जाना लगभग तय माना जा रहा है। इस सीरीज का पहला मुकाबला 23 जून से खेला जा सकता है।

23 जून से होगी सीरीज की शुरुआत

बीसीसीआई के एक सूत्र द्वारा पुष्टि करते हुए बताया गया है कि, इस सीरीज की शुरुआत 23 जून से हो जाएगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 7 जून को खेला जाएगा, जिसके बाद जून महीने में ही भारतीय टीम अफगानिस्तान के साथ तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज भी खेलेगी। इसी बीच बीसीसीआई के एक सूत्र द्वारा बातचीत के दौरान बताया गया कि,

“भारत और अफगानिस्तान के बीच एकदिवसीय श्रृंखला की तारीखों को अंतिम रूप दे दिया गया है। भारत और अफगानिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज की शुरुआत 23 जून से होगी। इस सीरीज का आखिरी एकदिवसीय मुकाबला 30 जून को खेला जाएगा”।

बीसीसीआई के एक सूत्र के मुताबिक आईपीएल 2023 की समाप्ति के बाद बीसीसीआई द्वारा इस सीरीज का शेड्यूल जारी किया जाएगा। इसके साथ-साथ उन्होंने यह भी बताया कि इस सीरीज के लिए टीम के सीनियर खिलाड़ियों को जहां आराम दिया जा सकता है, वही वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले को ध्यान में रखते हुए कुछ नए और युवा खिलाड़ियों को इस दौरान आजमाया भी जा सकता है।

विराट और रोहित को दिया जा सकता है आराम

इस सीरीज का आयोजन जून के महीने में किया जाएगा, जिसके लिए भारतीय टीम के स्थाई कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली को आराम दिया जा सकता है। इसके साथ साथ इस वर्ल्ड कप के मुकाबले को ध्यान में रखते हुए कुछ नए और युवा खिलाड़ियों को इस सीरीज में मौका भी दिया जा सकता है।

Read Also:-4 भारतीय खिलाड़ियों की अचानक चमकी किस्मत, अब देश छोड़ जापान के लिए खेलेंगे 2023 का World Cup, 13 सदस्यीय टीम में मिला मौका