IND vs WI: इस समय भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर गई हुई है, जहां उसे टेस्ट सीरीज के बाद अब T20 सीरीज में स्ट्रगल करते देखा जा रहा है। भारतीय टीम को T20 सीरीज के पहले दोनों ही मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा। उनकी हार का सबसे बड़ा कारण बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन रहा। जी हां इस समय टीम के स्टार बल्लेबाजों के बल्ले से रन निकलने का नाम ही नहीं ले रहे, विशेष रुप से शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव जैसे दिग्गज जिन पर फैंस की तमाम उम्मीदें टिकी हुई थी लेकिन यह दिग्गज फैंस की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके और फैंस को निराश कर दिया।
क्योंकि विदेशी पिचों पर यह दोनों दिग्गज स्ट्रगल करते नजर आ रहे हैं। वेस्टइंडीज के दौरान खेलने वाले शुभमन गिल और उससे पहले भारतीय पिच पर खेलने वाले शुभमन गिल में जमीन और आकाश का अंतर नजर आता है। इन दोनों दिग्गजों की बल्लेबाजी देख मन में यह सवाल उठ रहे हैं, कि क्या यह दोनों सिर्फ भारतीय पिचो के ही स्टार हैं।
IND vs WI: विदेशी पिच पर नहीं कर पा रहे बल्लेबाजी गिल
वेस्टइंडीज में खेल रहे शुभमन और उससे पहले भारतीय पिच पर खेले गिल को देखने से जमीन आसमान का फर्क नजर आता है। जहां भारत में शुभमन गिल ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से तहलका मचा दिया। आईपीएल 2023 के 17 मैचों में वह 5933 की औसत और 157.80 के स्ट्राइक रेट के साथ 890 रन बनाने में कामयाब रहे। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 129 रनों का रहा।
भारत में खेले गए अंतरराष्ट्रीय मैचों में शुभमन कई बेहतरीन और यादगार पारियां खेले लेकिन विदेशों में उनका बल्ला रन ही नहीं बना पा रहा इंग्लैंड में खेली WTC Final की दोनों पारियों में शुभमन 13 और 18 रन बनाने में कामयाब रहे। इसके अतिरिक्त वेस्टइंडीज में खेली टेस्ट सीरीज की तीन पारियों में शुभमन 6, 10 और नाबाद 29 रनों की पारी खेल सके। इसके अतिरिक्त वनडे सीरीज में वह 7,34, और 85 रन बनाने में कामयाब रहे, वहीं T20 सीरीज के पहले दो मैचों में वह 3 और 7 रन ही बना सके।
सूर्यकुमार को भी करना पड़ रहा स्ट्रगल
इसके अतिरिक्त सूर्यकुमार यादव भी विदेशी पिचों पर स्ट्रगल करते नजर आ रहे हैं। वह बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। तीन वनडे मैचों में वह सिर्फ 78 रन ही बना सके, इसके अतिरिक्त टी-20 में भी वह पहले दो मैचों में नाकाम साबित हुए। शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव जैसे दिग्गजों को एशिया कप और वर्ल्ड कप से पहले अपनी बेहतरीन फॉर्म में वापस लौटना होगा, क्योंकि वर्ल्ड कप के लहजे से यह दोनों खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होंगे।
वनडे इंटरनेशनल में भारतीय पिचों पर दोनों का कैसा रहा रिकॉर्ड
सूर्यकुमार यादव ने 10 मैचो में 153 रन 19.12 के एवरेज से बनाए।
शुभमन गिल ने 12 मैचों में 704 रन 64.00 के एवरेज से बनाएं।
भारतीय पिचों पर दोनों का T20I में रिकॉर्ड
सूर्यकुमार यादव द्वारा – 21 मैच, 760 रन, 47.50 एवरेज
शुभम गिल द्वारा – 6 मैच, 202 रन, 40.40 एवरेज
Read Also:-Video : सर Ravindra Jadeja ने लगाए रोड पर ठुमके, लूटी महफिलें, रिवाबा की खुशी का नहीं रहा ठिकाना