स्कॉटलैंड
T20 World Cup 2022: सुपर 12 में पहुंचने के लिए आपस में भिड़ेंगी स्कॉटलैंड और जिम्बाब्वे, जानिए कब, कहां खेले जाएंगे मुकाबले

20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए क्वालीफायर का आखिरी मुकाबला ज़िंबाब्वे और स्कॉटलैंड के बीच खेला जाएगा आपको बता दें कि ग्रुप ए से श्रीलंका और नीदरलैंड ने सुपर 12 में अपनी जगह को पक्का किया है । अब ग्रुप भी का फैसला शुक्रवार को होने वाले दोनों मुकाबले पर निर्भर करता है। जो भी टीम इस मुकाबले को जीतेगी । वह अगले दौर में अपनी जगह बना पाएगी। हालांकि ग्रुप बी में अभी तक आयरलैंड वेस्टइंडीज जिंबाब्वे और स्कॉटलैंड ने एक-एक मुकाबले ही जीते हैं। ऐसे में T20 वर्ल्ड कप 2022 के इन दोनों मुकाबलों पर सभी की नजर रहने वाली है। क्योंकि यह दोनों मैं से कोई भी एक टीम भारत के ग्रुप में प्रवेश करेगी।

एक नजर मैच डिटेल पर

जिंबाब्वे बनाम स्कॉटलैंड के बीच यह मुकाबला शुक्रवार यानी कि 21 अक्टूबर के दिन बेलेरिव ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा। आपको बता दें कि यह मुकाबला भारतीय समय के मुताबिक 1:30 बजे से शुरू हो जाएगा। हालांकि इन दोनों ही टीमों के बीच टॉस 1:00 बजे किया जाएगा।

Read More : T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए 6 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवानी होगी टीम इंडिया, इस दिन से शुरू होगा प्रेक्टिस सेशन

एक नजर पिच रिपोर्ट पर

इस स्टेडियम में बल्लेबाज के बल्ले से गेंद आराम से जाती है। इसके साथ ही मैच पर गेंदबाजों को काफी तेजी से उछाल करने को मिलती है। वही मैदान पर स्कोर का पीछा करना काफी ज्यादा आसान हो जाता हैं। इस मैच में तीन टी-20 मैचों की बात करें तो एक ही बात सामने आई है कि पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने दो मुकाबले जीते हैं। तो वही पहले गेंदबाज़ी करते हुए टीम ने सिर्फ एक मुकाबला ही जीत पाया है।

एक नजर दोनों ही टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर

स्कॉटलैंड- एचडी मुन्से, एमएच जोन, आरडी बैरिंगटन (सी), एस मैकलियोड, एमए लीस्क, सीएन ग्रीव्स, एमएच क्रॉस, जेएच डेवी, बीटीजे व्हील, एसएम शरीफ, एमआरजे वाट

जिम्बाब्वे-एम अंबा, एमपी गर्ल, डब्ल्यू मधेवेरे, सिकंदर रजा, एससी विलियम्स, टी मुनयोंगा, आरडब्ल्यू चकबवा (सी), टीएल चतरा, एलएम जोंगवे, बी मुजरबानी, आर नगारवा

Read More : T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए BCCI ने की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा, जानिए क्या है टीम की कमजोरी और मजबूती