टी20 वर्ल्ड कप
क्या टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आखिरी बार खेलते हुए नजर आएंगे विराट ? बचपन के कोच ने कर दिया साफ़

टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलने के लिए मैदान में उतरेगी। इस मैच का सभी को बेसब्री के साथ इंतजार है। हालांकि विराट कोहली ने भी टी20 एशिया कप में अपनी लय को वापस हासिल कर लिया है और वह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में से यकीनन बरकरार रखना चाहेंगे ।

हालांकि वर्ल्ड कप के शुरुआत से एक खबर सबसे ज्यादा तूल पकड़ रही है। 5 नवंबर को 34 साल के होने वाले विराट का कहीं ये टी20 वर्ल्ड कप आखिरी तो नहीं है। अब इस मुद्दे पर उनके बचपन के कोच ने एक बड़ा अपडेट दे दिया है तो चलिए आपको बताते हैं कि अगर उनके कोच ने क्या कहा है।

विराट के कोच ने उठाया राज से पर्दा

तीनों फॉर्मेट के वर्क लोड को देखते हुए यह खबरें काफी ज्यादा तेजी से आ रही थी कि विराट शायद अपना ही आखरी टी20 वर्ल्ड कप खेल रहे हैं। लेकिन उनके बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने इस बात को साफ-साफ शब्दों में कह दिया है कि यह विराट का आखिरी टी-20 वर्ल्ड कप नहीं है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि इंडिया न्यूज़ से बातचीत करते हुए

उनके कोच ने इस बात को साफ कर दिया है कि-“मैं साफ तौर पर यह बात कहना चाहता हूं कि यह विराट के लिए आखिरी टी-20 वर्ल्ड कप नहीं होगा। विराट लंबे समय तक टीम इंडिया की सेवा करेंगे अपने फॉर्म फिटनेस और रन बनाने और मैच जीतने की भूख उनके अंदर बहुत ज्यादा है और ऐसे में मुझे उम्मीद है कि वह अगले T20 वर्ल्ड कप में भी आपको खेलते हुए जरूर दिखाई देंगे।”

Read More : जसप्रीत बुमराह की जगह BCCI ने इस खिलाड़ी को दी टीम इंडिया में जगह, अचानक हुई टीम इंडिया में एंट्री

एशिया कप में अपनी लय में की थी वापसी

विराट कोहली एशिया कप 2022 से पहले काफी ज्यादा खराब प्रदर्शन दे चुके हैं। लेकिन इस टूर्नामेंट में उन्होंने काफी कमाल का प्रदर्शन दिया था एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने शतकीय पारी खेली थी। टी20 वर्ल्ड कप 2022 मैं भी विराट कोहली इस फॉर्म को बरकरार रखकर के टीम इंडिया कोई जीत के शिखर पर पहुंचाने की पूरी कोशिश करेंगे।

एक नजर खिलाड़ी के क्रिकेट करियर पर

विराट कोहली साल 2008 से टीम इंडिया के साथ खेल रहे हैं। उन्होंने टीम के लिए अभी तक 102 टेस्ट मैच 262 वनडे मैच और 109 टी20 मैच खेले हैं 102 टेस्ट मैच में विराट कोहली ने 49.53 की औसत के साथ 8074 रन बनाए हैं तो वहीं 262 वनडे मैच खेलते हुए खिलाड़ी ने 12344 रन अपने नाम किए हैं 109 T20 मैच खेलते हुए खिलाड़ी ने 3712 रन अपने नाम किए हैं।

Read More : ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की बेईमानी पर रोहित ने दिया बड़ा ही गजब का रिएक्शन, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो