SL vs NED : श्रीलंका और नीदरलैंड के बीच होगी कड़ी टक्कर, एक नजर दोनों ही टीमों की प्लेइंग 11 पर

20 अक्टूबर को गुरुवार के दिन श्रीलंका बनाम नीदरलैंड के बीच आईसीसी T20 वर्ल्ड कप का ग्रुप ए का नवां मुकाबला दोनों टीमों के बीच खेला जाएगा । हालांकि श्रीलंका को पहले मैच में नामीबिया से हराकर बड़ा उलटफेर किया था। उन्होंने उसके अगले मैच में यूएई को हराकर दोबारा से टूर्नामेंट में अपनी वापसी की थी। दूसरी तरफ वही नीदरलैंड ने दो मैचों में लगातार दो जीत हासिल की है।

हालांकि सुपर 12 को देखते हुए ग्रुप ए का यह मुकाबला नॉकआउट हो सकता है और जीतने वाली टीम आगे खेलने के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। ऐसे में आज हम आपको इसी कड़ी के दौरान बताते हैं। श्रीलंका और नीदरलैंड्स के खिलाफ इस मैच में दोनों ही टीमों की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।

एक नजर मैच डिटेल पर

श्रीलंका वर्सेस नीदरलैंड का यह मुकाबला जीएमएचबीए स्टेडियम, साउथ जिलॉन्ग, विक्टोरिया 20 अक्टूबर यानी कि गुरुवार के दिन भारतीय समय के मुताबिक सुबह के 9:30 बजे से शुरू किया जाएगा। हालांकि दोनों ही टीमों के बीच टॉर्च 9:00 बजे किया जाएगा।

Read More : T20 वर्ल्ड कप में काफी बेहतरीन है कोहली का रिकॉर्ड, 19 पारियों में लगा चुके है 10 अर्धशतक

एक नजर पिच रिपोर्ट पर

बात अगर गिलोंग की पिच की करें तो आपको बता दें कि दोनों ही टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती हैं। क्योंकि यहां शुरुआत में तेज गेंदबाजों को पिच में काफी मदद मिलती है। लेकिन खेलने वाली टीम 170 से 180 के स्कोर पर अपनी नजरों को घटाएं रखेगी।

एक नजर दोनों ही टीमों की प्लेइंग इलेवन पर-

श्रीलंका: पथुम निसानका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजय डी सिल्वा, दनुष्का गुणथिलका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, प्रमोद मदुशन, लाहिरु कुमारा, महेश थीक्षाना

नीदरलैंड्स: मैक्स ओ’डॉड, विक्रमजीत सिंह, बास डी लीड, टॉम कूपर, कॉलिन एकरमैन, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), टिम प्रिंगल, रूलोफ वैन डेर मेर्वे, टिम वैन डेर गुग्टेन, पॉल वैन मीकेरेन, फ्रेड क्लासेन

Read More : India T20 WC : अर्शदीप सिंह के चयन के बाद उनके माता-पिता ने दिया बयान, ‘बेटे का वर्ल्ड कप में…..