इंग्लैंड
इंग्लैंड टीम के आगे बढ़ी अफगानिस्तान की धज्जियां, अपने नाम दर्ज की शानदार जीत

T20 वर्ल्ड कप के क्वालीफायर मुकाबले पूरी तरह से खत्म हो चुके हैं। सुपर 12 में सभी टीमें लगभग तय हो चुकी हैं। ग्रुप ए में जहां इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, आयरलैंड और श्रीलंका की टीमें मौजूद है तो वही ग्रुप बी में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका, नीदरलैंड और जिंबाब्वे की टीम को शामिल किया गया है। आपको बता दें कि सुपर 12 की शुरुआत डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच वाले मैच से हो चुकी है। जहां न्यूजीलैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को करारी हार दी है। इसी के साथ अब अब दूसरा मैच इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच में खेला जा चुका है जहां पर टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया हालांकि पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम ने 113 रनों का लक्ष्य दिया है।

112 रनों पर ढेर हुए अफगानिस्तान की टीम

इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान के इस मुकाबले के दौरान अफगानिस्तान की टीम के बल्लेबाज इंग्लैंड के बल्लेबाजों के आगे काफी बेबस दिखाई दिए जा टीम का कोई भी बल्लेबाज अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन नहीं दे पाया तो वही टीम के लिए सबसे ज्यादा रन एक इब्राहिम जदरानी ने बनाने का काम किया। खिलाड़ी ने अपनी टीम के लिए 32 रनों का स्कोर खड़ा किया हालांकि अफगानिस्तान टीम के बल्लेबाज एक के बाद एक लगातार आउट होते रहे जिसके चलते टीम महज 112 रनों पर ही सिमट कर रह गई।

Read More: IND vs PAK: मेलबर्न से आई बुरी खबर कहीं रद्द ना हो जाए भारत-पाकिस्तान मुकाबला

इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने दिखाया अपना दम

इंग्लैंड अफगानिस्तान को 5 विकेट से करारी हार देते हुए अपनी पहली सफलता को प्राप्त कर दिया है अफगानिस्तान की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के सामने 113 रनों का लक्ष्य रखा था इस लक्ष्य को इंग्लैंड ने 18.1 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर बेहद आसानी से हासिल कर लिया । जानकारी के लिए आपको बता दें कि लियाम लिविंगस्टोन ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का काम किया उन्होंने क्रिकेट खेलते हुए 29 रनों की नाबाद पारी खेली बाकी बल्लेबाजों का चांद दिखाई दिया और छोटे-छोटे स्कोर बनाकर सभी बल्लेबाज वापस पहुंच गए।

Read More: ये है 3 बड़ी टीमें जो इस बार T20 World Cup में अपने प्रदर्शन से कर सकती है सबको परेशान