T20 World Cup
ये है 3 बड़ी टीमें जो इस बार T20 World Cup में अपने प्रदर्शन से कर सकती है सबको परेशान

T20 World Cup 2022: आज हम उन 3 टीमों के बारे में बताएंगे जो इस साल टी20 वर्ल्ड कप में अपने प्रदर्शन से सबको परेशां कर देंगी. क्रिकेट का मैदान एक ऐसा मैदान है जहां पर किसी एक खिलाड़ी का या किसी एक टीम का सिक्का हमेशा नहीं चलता है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया टीम को माना जाता है इस समय इन दोनों ही टीमों का क्रिकेट की दुनिया में राज होता था । इसी प्रकार से T20 जैसे छोटे फॉर्मेट मैं टीमों को अपनी बेहतरीन स्थिति को बरकरार रखने के लिए अपने खिलाड़ियों और टीम मैनेजमेंट में काफी मेहनत करनी पड़ती है।

तभी कोई टीम लंबे समय तक T20 जैसे प्रारूप में खुद को स्थापित रख पाती है। हालांकि आने वाले वर्ल्ड कप में कई सारी ऐसी टीम है। जो हमेशा की तरह अच्छा प्रदर्शन करेंगे और जीतने की दावेदारी को पेश करेंगी। लेकिन उसके अलावा कुछ ऐसी टीमें भी मौजूद है उम्मीदों पर खरा न उतरे।

टीम ऑस्ट्रेलिया

लगभग 2 दशकों तक विश्व क्रिकेट की दुनिया पर राज करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम आज उस मुकाम पर मौजूद नहीं है। जहां वह पहले हुआ करती थी T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में ऑस्ट्रेलिया ने पिछले 4 साल में सभी को हैरान करते हुए लगातार जीत दर्ज की थी। लेकिन उनका हालिया प्रदर्शन बिल्कुल भी सही नहीं है पहले उन्हें टीम इंडिया में T20 सीरीज गंवानी पड़ी है।

हालांकि इसके बाद इंग्लैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया में ही टीमों की सीरीज में कंगारुओं की टीम को करारी शिकस्त दी थी। आस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान और आंधी भी समय काफी खराब फॉर्म में है। वही डेथ ओवर की गेंदबाजी भी उनकी काफी कमजोर है ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बार T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में शायद इस टीम को काफी मेहनत करनी पड़ेगी।

Read More : क्रिकेट खेलने के लिए पिता से की थी बगावत, बचपन में ही छूट गया था सिर से मां का साया बेहद दिलचस्प है जडेजा के जीवन की कहानी

साउथ अफ्रीका

साउथ अफ्रीका अभी तक कोई भी आईसीसी वर्ल्ड कप अपने नाम नहीं कर पाई है और आज से शुरू हुए इस T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में भी इस टीम को काफी मेहनत करनी पड़ सकती है। इस टीम को हाल ही में भारत ने अपने घर पर सीरीज में करारी शिकस्त दी थी। टीम के कप्तान भी इस समय खराब फॉर्म में चल रहे हैं। वहीं टीम की गेंदबाजी भी काफी ढीली है। हालांकि साउथ अफ्रीका के पास कई सारी समस्याएं हैं और इसको देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि इस बार T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में इस टीम को जीतने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ सकती हैं।

वेस्टइंडीज

वेस्टइंडीज एकमात्र ऐसी टीम है जिसने 2 बार T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का खिताब अपने नाम किया है हालांकि टीम का पिछले कुछ समय से लगातार खराब प्रदर्शन है और इस बार सुपर 4 में भी डायरेक्ट जगह बनाने से है तीन चूक गई है। वेस्टइंडीज क्रिकेट के मौजूदा समय में काफी खराब फॉर्म से गुजर रही है जिसके चलते उनके प्रमुख खिलाड़ियों ने भी अपने देश के लिए खेलने से मना कर दिया है।

इसी वजह से वेस्टइंडीज की टीम काफी कमजोर हो गई है टीम के कई सारी युवा खिलाड़ियों को जगह मिली है। लेकिन उनका प्रदर्शन अभी तक विश्वसनीय नहीं है ऐसे में वेस्टइंडीज की राहे T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में आसान नहीं है।

Read More : क्रिकेट: 2023 वर्ल्ड कप के बाद ये तीन खिलाड़ी ले सकते है संन्यास, लिस्ट में शामिल है दो भारतीय