T20 World Cup
T20 World Cup 2022: एक ही फ्रेम में नजर आए सभी 16 टीमों के कप्तान, बीसीसीआई के साथ आरोन फिंच ने शेयर की सेल्फी

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) शुरू होने में महज कुछ हीं समय ही बाकी है। 16 अक्टूबर यानि आज से से फर्स्ट क्वालीफाइंग राउंड के मुकाबले शुरू होने वाले हैं। इससे ठीक पहले सभी टीमों के 16 कप्तान वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ एक ही फ्रेम में नज़र आए हैं। जी हां आपको बता दें कि आईसीसी ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर को शेयर किया है। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के कप्तान और आरोन फिंच ने सभी कप्तानों के साथ एक सेल्फी भी क्लिक की है। जो सोशल मीडिया पर शेयर की है। हालांकि यह सेल्फी समय काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

Read More : इस साल का टी20 वर्ल्ड कप जीतने की प्रबल दावेदार है इंग्लैंड, जानिए टीम की सबसे मजबूत कड़ी

एक ही फ़्रेम में नजर आए T20 World Cup के सभी कप्तान

जैसा कि आप देख सकते हैं कि पहली तस्वीर में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के फाइनलिस्ट ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के कप्तान ट्रॉफी के सबसे करीब बैठे हैं। तो वहीं दोनों कप्तानों के ठीक पीछे पिछली बार के सेमीफाइनल पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीम के कप्तानों को जगह दी गई है और फोटो में टीम इंडिया के वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा बाई तरफ बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं ।

आस्ट्रेलियाई कप्तान और ओरन फिंच ने शेयर की सेल्फी

जानकारी के लिए आपको बता दें कि आईसीसी ने इसके बाद और आरोन फिंच द्वारा ली गई एक सेल्फी सोशल मीडिया पर शेयर की है। हालाकिं उनके पीछे रोहित शर्मा खड़े हुए नजर आ रहे हैं। बाकी सभी कप्तानों के चेहरे पर एक लंबी सी मुस्कराहट भी देखी जा रही है।

SL vs NAM से T20 World Cup की शुरुवात

जानकारी की आपको बता दें कि रविवार के दिन भारतीय समय के मुताबिक 9.30 बजे नामीबिया बनाम श्रीलंका मुकाबले से टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का आगाज होगा। इसके ठीक बाद नीदरलैंड्स की टीम दुबई से भड़ने वाली हैं।16 अक्टूबर से 21 अक्टूबर के बीच आठ टीमें आपस में एक दूसरे से मैदान में टकराती हुई नजर आएंगी। आठ में से चार टीमें सुपर 12 के लिए क्वालीफाई करेंगी तो वही सुपर 12 मैं 8 टीमें पहले से ही मौजूद है। सुपर 12 के मुकाबले 22 अक्टूबर से शुरू हो जाएंगे। भारत का पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ होगा।

Read More : टी20 वर्ल्ड कप के लिए मोहम्मद शमी ने पास किया फिटनेस टेस्ट, वहीं दीपक चाहर की जगह ले सकते है सिराज