"कम मैचिंग कपड़े पहनों यार", सूर्यकुमार यादव के सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करते ही ऋषभ पंत ने ली चुटकी
"कम मैचिंग कपड़े पहनों यार" - सूर्यकुमार यादव के सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करते ही टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने ली चुटकी

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि टीम इंडिया इस समय जगत की तैयारियां जोर शोर से कर रही है और 27 अगस्त एशिया कप का आगाज भी होने वाला है। एशिया कप का दूसरा मैच भारत बनाम पाकिस्तान के बीच में खेला जाएगा और ऐसे में क्रिकेट के दर्शकों के साथ-साथ उनके फैंस भी काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। हालांकि बीते मंगलवार यानी कि 23 अगस्त को टीम इंडिया एशिया कप 2022 में हिस्सा लेने के लिए रवाना हो गई है।

इस दौरान टीम इंडिया के प्रमुख बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने अपनी एक तस्वीर को सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया है। जिस पर ऋषभ पंत ने उनके कपड़ों को लेकर के एक मजेदार कमेंट किया है। जो कि समय काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

Read More : इस लड़की ने किया पंत की जिंदगी से उर्वशी रौतेला का पत्ता साफ़, जानिए कौन है ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड

ट्वीटर पर सूर्यकुमार यादव ने शेयर की तस्वीर

सूर्यकुमार यादव ने मंगलवार को अपने ट्विटर एकाउंट से एक तस्वीर को पोस्ट किया था। जिसमें वह काले रंग की टीशर्ट काली जैकेट काले रंग के पेंट को पहने हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि इन सब चीजों के बीच में सबसे मजेदार बात यह है कि उनकी जूते भी उनके कपड़ों से मैच कर रहे हैं। सूर्या ने इस तस्वीर को कैप्शन में शेयर करते हुए लिखा है-कि अब अगली चुनौती का समय है।

पंत ने किया मजेदार कमेंट

हालांकि सूर्यकुमार यादव की मैचिंग कपड़ों पर ऋषभ पंत ने मजेदार कमेंट किया है और उन्होंने लिखा है “कम मैचिंग के कपड़े पहनो यार” आपको बता दें कि सूर्यकुमार और पंत ने सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं और अपने साथी खिलाड़ियों को कॉल करने का कोई भी मौका वह नहीं छोड़ते हैं।

मेरे पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक है सूर्यकुमार यादव

suryakumar yadav
suryakumar yadav

कुछ दिनों पहले ही टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वसीम अकरम ने सूर्यकुमार यादव को वनडे और टी-20 प्रारूप में अपने पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक बताया था। अकरम ने स्टार स्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू में कहा था बताया था कि बेशक रोहित शर्मा केएल राहुल विराट कोहली मुझे पसंद है। लेकिन इन दिनों सीमित प्रारूप में सूर्यकुमार यादव मेरे पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक है।

अकरम ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा था कि मैंने पहली बार देखा था जब वह कोलकाता नाइट राइडर्स में शामिल हुए और उन्होंने सात आठ नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए कुछ शानदार मैच खेले थे। मुझे लगता है कि वह एक बार सेट होने के बाद स्पेनिया तेज गेंदबाजों के खिलाफ काफी बेहतरीन और खतरनाक खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। क्योंकि वह वास्तव में 360 डिग्री प्लेयर है जो हर तरफ से शॉट खेलने की बेहतरीन क्षमता रखता है।

Read More : क्या सच में दिनेश कार्तिक को अपने रास्ते का काटा मानते है पंत, पत्रकार के सवाल का दिया मजेदार जवाब