WTC Final में स्टीव स्मिथ ने जड़ा शतक, भारत में हुई बेज्जती का चुकाया हिसाब, वायरल वीडियो

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच WTC 2023 का फाइनल मुकाबला केनिंग्टन ओवल लंदन में खेला जा रहा है, जिसमें आस्ट्रेलियाई टीम के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने खेल के दूसरे दिन तूफानी शतक जड़ा। जिसका वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है।

मैच के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा द्वारा टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया गया, जिसके चलते पहले दिन ऑस्ट्रेलिया 85 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 327 रन बनाने में कामयाब रहा। आज दूसरे दिन का खेल जारी है।

स्टीव स्मिथ ने जड़ा बेहतरीन शतक

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 की पहली पारी में स्टीव स्मिथ द्वारा शतक जड़ा गया, वह 229 गेंदों में अपना एक शतक पूरा करने में कामयाब रहे, उन्होंने अपने इस शतक को खेल के दूसरे दिन पूरा कर लिया, पहले दिन वह 5 रनों से चूक गए थे और मात्र 95 रन बनाकर नाबाद रहे गए थे।

वही स्टीव स्मिथ ने शतक जड़ने के बाद रविचंद्रन अश्विन की तरफ अपने बल्ले को दिखाया, मानो ऐसा प्रतीत हो रहा था कि वह भारत में ली गई अपनी बेइज्जती का बदला ले रहे हो क्योंकि रविचंद्रन अश्विन ने भारत में स्मिथ को अक्सर अपना शिकार बनाया है, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा।

यह स्टीव स्मिथ के टेस्ट करियर का 21वां शतक रहा इस समय क्रीज पर डटकर ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं। जहां ट्रैविस 150 का आंकड़ा बना चुके हैं, वहीं भारतीय टीम की हालत बेहद खराब नजर आ रही है।

हो सकती है भारत की हार

गौरतलब है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 के पहले ही दिन आस्ट्रेलिया 300 का आंकड़ा पार करने में कामयाब रही, और यह टीम 400 के करीब पहुंचने वाली है ,ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर 400 के पार पहुंच गए तो भारतीय टीम की हार निश्चित हो जाएगी क्योंकि भारत के पास ऐसे बल्लेबाज मौजूद ही नहीं है, जो बेहतरीन बल्लेबाजी करने की काबिलियत रखते हो, जहां रोहित शर्मा का फार्म गड़बड़ चल रहा है उनके पास बेहतरीन अनुभव की कमी है।

विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा जैसे ताबड़तोड़ बल्लेबाज कुछ मुख्य मैचों के दौरान सरेंडर कर देते हैं। जबकि केएस भारत के पास भी एक्सपीरियंस की कमी है। वही रहाणें ने काफी लंबे समय के बाद अपनी वापसी की है, ऐसी स्थिति में उनका फार्म सवालिया निशान पर बना हुआ है। अब देखना यह होगा कि आज ऑस्ट्रेलिया कितने रन बनाकर यह मुकाबला स्पष्ट करती है।

Read Also:-AUS vs ENG : आस्ट्रेलियाई टीम पर आ सकता है बड़ा खतरा, अचानक इंग्लैंड क्रिकेट के लिए CSK का यह महान खिलाड़ी कर रहा संन्यास से वापसी