AUS vs ENG : आस्ट्रेलियाई टीम पर आ सकता है बड़ा खतरा, अचानक इंग्लैंड क्रिकेट के लिए CSK का यह महान खिलाड़ी कर रहा संन्यास से वापसी

AUS vs ENG : आज 7 जून से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले के बाद ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 16 जून से होगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 7 जून से लेकर 11 जून तक खेला जाएगा, लेकिन इससे पहले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम के ऊपर एक बड़ी मुसीबत आने का खतरा बना हुआ है।

जी हां अचानक इंग्लैंड का एक खिलाड़ी टेस्ट के सन्यास से यू टर्न लेते हुए इंग्लैंड टीम में वापसी कर रहा है। वह और कोई नहीं बल्कि मोईन अली है, जिनके टीम में वापसी करने मात्र से ही इंग्लैंड के हाथ बड़ा जैकपॉट लग जाएगा। खबर आ रही है कि वह एशेज सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों में टीम के साथ जुड़ सकते हैं, आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

इंग्लैंड क्रिकेट के लिए टेस्ट में मोईन अली की हो रही वापसी

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के समाप्त होने के बाद ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 16 जून से एशेज सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज जैक लिच चोटिल होने के कारण एशेज सीरीज से बाहर हो गए हैं, जिसके बाद क्रिकेट से संन्यास ले चुके मोईन अली के टेस्ट क्रिकेट में वापसी को लेकर खबरें आ रही हैं। वही 7 जून को इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड द्वारा मीडिया से बातचीत के दौरान बताया गया, कि मोईन अली द्वारा टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने का फैसला लिया गया है। एशेज सीरीज के पहले दो मैचों के लिए वह टीम में शामिल भी हो सकते हैं

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड द्वारा मीडिया से बातचीत के दौरान बताया गया कि,

” मोईन अली को 16 जून 2023 से एजबेस्टन मे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरु होने वाले पहले एशेज टेस्ट मैचो के इंग्लैंड की टेस्ट टीम मे शामिल किया गया है। अली को जैक लीच के जगह पर मौका दिया गया है। टीम के स्पिन गेंदबाज जैक लिच इंजर्ड होकर एशेज सीरीज से बाहर होने के कारण अली को मौका दिया गया है। ”

 

मोईन अली ने साल 2021 में लिया था टेस्ट से संन्यास

मोईन अली ने समर सीजन के दौरान साल 2021 में टेस्ट से संन्यास लेने का फैसला किया था, क्योंकि अब वह अपना पूरा ध्यान सिर्फ टी-20 और वनडे फॉर्मेट पर ही देना चाहते हैं। इंग्लैंड टेस्ट टीम में चल रहे स्पिनरों की कमी के चलते मोईन अली को उनके संन्यास लेने के बाद भी वापस बुलाया गया है। फिलहाल इंग्लैंड क्रिकेट टीम में जैक लिच के अतिरिक्त और कोई मौजूद भी नहीं है, लेकिन वह भी इस समय चोट के चलते एशेज सीरीज से बाहर हो गए हैं। वही टेस्ट में मोईन अली की वापसी कराने में सबसे बड़ा हाथ टीम के कप्तान बेन स्टोक्स, हेड कोच ब्रैंडन मैकुलम और मैनेजिंग डायरेक्टर रोब का बताया जा रहा है।

Read Also:-Asia Cup में पाकिस्तान के खिलाफ हुआ 15 सदस्यीय टीम का चयन, केएल राहुल नहीं बल्कि रिंकू -यशस्वी को मिला बड़ा मौका