SL vs NED
SL vs NED: शानदार जीत के साथ सुपर-12 में पहुंची श्री लंका, 16 रनों से नीदरलैंड को दी करारी शिकस्त

SL vs NED: T20 वर्ल्ड कप को शुरू हुए जहां 4 दिन बीत चुके हैं। तो वही टूर्नामेंट के साथ मुकाबले भी खेले जा चुके हैं। आज आठवां मुकाबला श्रीलंका बनाम नीदरलैंड (SL vs NED) के बीच खेला जा चुका है। इस मुकाबले के दौरान श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम की शुरुआत काफी अच्छी थी। वही कुसल मेंडिस की तूफानी पारी की बदौलत टीम ने नीदरलैंड को 163 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में उतरी नीदरलैंड की टीम 163 रनों का लक्ष्य तय करने में नाकामयाब साबित हुई।

Read More : T20 वर्ल्ड कप से पहले मोहम्मद शमी ने बनाई ये खास रील, प्यार न करने की दी हिदायत

कुसल मेंडिस की तूफानी पारी के आगे औंधे मुंह गिरा नीदरलैंड

श्रीलंका के बेहतरीन बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने नीदरलैंड (SL vs NED) के खिलाफ काफी अच्छा प्रदर्शन किया। हालांकि श्रीलंका का कोई दूसरा बल्लेबाज प्रदर्शन करने में नाकामयाब साबित हुआ तो वहीं इस मैच में निसंग का भी बुरी तरह फ्लॉप दिखाई दिए। कुसल ने टीम को शानदार शुरुवात दिलाते हुए 79 रनों की शानदार पारी खेली। तो वही पाथुम ने 14 रन बनाए और वापस पवेलियन का रास्ता देख लिया।

वही बात अगर मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों की करें तो इस साल बाद भी शून्य पर आउट होते हुए वापस पवेलियन चले गए। चरिथ असलंका और भानुका राजापक्षा ने 31 और 19 रनों की पारी खेलते हुए टीम में छोटे से स्कोर का योगदान दिया। इसके अलावा कप्तान ने भी 8 रनों की पारी खेली। वही टीम के बेहतरीन बल्लेबाज वानिंदु हसरंगा और चमीकाअपना खाता भी नहीं खोल पाएं।

SL vs NED मैच में ढेर हुई नीदरलैंड की टीम

श्रीलंकाई टीम के द्वारा दिए गए छोटे से लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी नीदरलैंड (SL vs NED) की टीम बुरी तरीके से फ्लॉप साबित हुई। टीम के चार बल्लेबाज ऐसे थे। जिन्होंने थोड़ा सा ढंग का प्रदर्शन किया तो वही टीम के दो बल्लेबाज बिना खाता खोले ही वापस पवेलियन पहुंच गए। सलामी बल्लेबाज बिक्रमजीत सिंह ने 7 रनों की पारी खेलकर वापस पवेलियन का रास्ता दिखा तो वही टिम प्रिंगल 2 रनों की पारी खेलकर खुद को आउट करवा लिया।

जहां टीम के सभी खिलाड़ियों ने काफी खराब प्रदर्शन किया तो वही सलामी बल्लेबाज ने तूफानी पारी खेलते हुए 32 रन बनाए। हालांकि उनकी यह पारी नीदरलैंड को जीत दिलाने में नाकामयाब साबित हुई और टीम को 16 रनों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा।

Read More : T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए 6 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवानी होगी टीम इंडिया, इस दिन से शुरू होगा प्रेक्टिस सेशन