SL vs AFG Asia Cup: अफगानिस्तान ने एशिया कप के पहले मैच में दिखायाअपना दम, पहली बार श्रीलंका को टी20 में चटाई धूल
SL vs AFG Asia Cup: अफगानिस्तान ने एशिया कप के पहले मैच में दिखाया अपना दम पहली बार श्री लंका को टी20 में चटाई धूल

एशिया कप के पहले मुकाबले के दौरान कुछ ऐसा देखने को मिला जिसकी उम्मीद शायद ही किसी को होगी। अफगानिस्तान की टीम ने एक बड़ा उलटफेर किया है। उसने पूल बी के मैच में पांच बार के चैंपियन रही श्रीलंका की टीम को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी हैं। आपको बता दें कि दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। जिसके बाद श्रीलंका को 19.4 ओवर में 105 रनों पर ही अफगानिस्तान की टीम ने समेट दिया था।

हालांकि लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम ने महज 10.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 106 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया है। लंका के खिलाफ अफगानिस्तान में यह पहली जीत दर्ज की है। दोनों ही टीमों के बीच के बीच दूसरा टेस्ट से पहले साल 2016 में कोलकाता में एकलौता टी20 दोनों टीमों के बीच खेला गया था। तब श्रीलंका ने 6 विकेट से इस मैच को अपने नाम किया था।

Read More : एशिया कप से पहले सौरव गांगुली ने कही ये बड़ी बात, इन 4 भारतीय खिलाड़ियों को बताया एक्स फैक्टर

श्रीलंका के तीन बल्लेबाजों ने छुआ दहाई का आंकड़ा

Team Player

श्रीलंका के तीन बल्लेबाज ऐसे थे। जो दहाई का आंकड़ा छूने में कामयाब हो पाए। भानुका राजपक्षे ने सबसे ज्यादा यानी कि 38 रन बनाए। चमिका करुणारत्ने ने 38 गेंद पर 31 अपने नाम किये। इसी के साथ दनुष्का गुणतिलका भी 17 गेंद पर 17 रन ही अपने नाम कर पाए।

अफगानिस्तान के गेंदबाज ने ढाया कहर

team

अफगानिस्तान के गेंदबाज फजहलक फारूकी ने 3.4 ओवर में 11 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किये। वही मुजीब उर रहमान कप्तान मोहम्मद नबी को दो-दो सफलताएं हासिल हुई। वही आपको बता रहे हैं कि नवीन उल हक ने एक विकेट अपने नाम किया। वहीं इस दौरान राशिद खान एक भी विकेट अपने नाम नहीं कर पाए। हालांकि 106 रनों का स्कोर अफगानिस्तान ने 10.1 ओवर में ही अपने नाम कर लिया था। उसके ओपनर रहमनुल्लाह गुरबाज और हजरतुल्लाह जजई ने शानदार पारी की शुरुवात की। दोनों ने 6.1 ओवर में 83 रनों की शानदार साझेदारी खेली।

बांग्लादेश से बढ़ेगी दोनों टीमे

sri lanka vs afghanistan

अफगानिस्तान का दूसरा मैच 30 अगस्त को बांग्लादेश से होगा। वहीं श्रीलंका भी अपने दूसरे मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 1 सितंबर को खेती हुई नजर आएगी। वहीं आपको बता दें एशिया कप का दूसरा मैच भारत बनाम पकिस्तान के बीच खेला जायेगा।

Read More : एशिया कप के दौरान आमने-सामने होंगे विराट कोहली और रोहित शर्मा, जानिए कौन पूरे करेगा सबसे पहले 1000 रन