यूएई में शुरू होने वाले 28 अगस्त एशिया कप टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया पूरी तरीके से तैयार हो चुकी है। अब ऐसे में 15 सदस्य टीम की घोषणा भी की जा चुकी है। जिसमें रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, विराट, पंत, हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ियों को टीम में जगह दी गई है। आपको बता दें कि एशिया कप की कप्तानी भी नियमित कप्तान रोहित शर्मा के हाथों में है। और उनके द्वारा इससे पहले भी एशिया कप के दौरान टीम इंडिया का नेतृत्व किया जा चुका है। वह एशिया कप का खिताब भी टीम इंडिया को जिताने में कामयाब हुए हैं।
हालांकि एशियाई कप 2022 के दौरान विराट कोहली और रोहित शर्मा के पास अपने नाम पर एक खास रिकॉर्ड दर्ज करने का खास मौका है। वह है एशिया कप के दौरान 1000 रन पूरा करने का। अब तक टीम इंडिया की तरफ से किसी भी बल्लेबाज द्वारा एशिया कप के दौरान 1000 रन पूरे नहीं हो सके हैं। तो जो भी बल्लेबाज इन दोनों में से अपने 1000 अंकों पूरा कर पाएगा। वह यकीनन एशिया कप के दौरान 1000 रन बनाने वाला टीम इंडिया का पहला बल्लेबाज बनेगा तो जरा सी एक नजर दोनों ही खिलाड़ियों के आंकड़ों पर।
Read More : एशिया कप 2022 से पहले टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, कोच राहुल द्रविड़ हुए कोरोना पॉजिटिव
विराट कोहली

एशिया कप में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और मौजूदा बल्लेबाज विराट कोहली काफी अच्छा प्रदर्शन करते हुए आए हैं। जिसके चलते उनके द्वारा 16 मैचों में 14 पारियों को खेलते हुए 766 रन बनाए जा चुके हैं। उन्होंने एशिया कप के दौरान आपने 1000 रन पूरा करने के लिए मात्र 234 रनों की जरूरत है। ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि विराट अगर फॉर्म में दोबारा से वापसी करते हैं तो यकीनन वो इस रिकॉर्ड को छू पाएंगे।
रोहित शर्मा

टीम इंडिया की तरफ से खेलते हुए रोहित शर्मा ने एशिया कप के दौरान 27 मैचों की 26 पारियों के दौरान 883 रन बनाए हैं। इसके साथ ही एशिया कप में रोहित एक शतक और 7 अर्धशतक लगाने में भी कामयाब हुए हैं। इस दौरान उनका सबसे शानदार स्कोर 111 रनों का रहा है। आपको बता दें कि एशिया कप के दौरान इस खिलाड़ी को महज 117 रन चाहिए। 117 रन बनाने के बाद ये खिलाड़ी जल्द ही 1000 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ने में कामयाब हो पाएगा।
Read More : 1000 दिन से इस खास पल का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे किंग कोहली, अब एशिया कप से बंधी है उम्मीदें