23 वर्षीय भारतीय सलामी बल्लेबाज Shubman Gill वेस्टइंडीज दौरे पर अब तक कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके हैं। वनडे और टेस्ट सीरीज के बाद अब T20 सीरीज में भी उनका बल्ला पूर्णतया खामोश नजर आ रहा है। 8 अगस्त को गुयाना के प्रोविडेंस क्रिकेट स्टेडियम में भी शुभमन गिल का कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा। अल्जारी जोसेफ को एक बड़ा शॉट मारने के चक्कर में शुभमन गिल अपना विकेट गवां बैठे। ऐसे में लगातार तीन पारियों में फ्लॉप साबित होने के बाद अब शुभमध गिल से फैंस बेहद निराश हो गए हैं, जिसके चलते उन्हें जबरदस्त ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा।
शुभमन गिल का लगातार फ्लॉप शो जारी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट गवां कर 159 रन बनाने में कामयाब रही। वही जवाब में उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बिल्कुल भी खास नहीं रही। यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल तो बड़ी पारी तक नहीं खेल सके, और पवेलियन लौट गए। पहले विकेट के लिए दोनों ही बल्लेबाज सिर्फ छह रनों की साझेदारी करते नजर आए।
Shubman Gill dismissed for 6(11) pic.twitter.com/UOtKb7MXHK
— Anshu kr singh (@2611Anshu) August 8, 2023
हालांकि इस मुकाबले के दौरान यशस्वी जायसवाल द्वारा एक रन बनाया गया, वही शुभमन गिल सिर्फ 6 रन ही दर्ज कर सके। दोनों ही दिग्गजों की बल्लेबाजी से फैंस बेहद निराश हो गए, जिसकी वजह से उन्हें लगातार ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा। इसी के साथ भारतीय टीम की तरफ से कुलदीप यादव ने धारदार गेंदबाजी करते हुए सबको जमकर प्रभावित किया। अपने ओवर के 4 विकेट पर वह कुल 3 विकेट लेने में कामयाब रहे।
3RD T20I. WICKET! 0.4: Yashasvi Jaiswal 1(2) ct Alzarri Joseph b Obed McCoy, India 6/1 https://t.co/3rNZuAjmnf #WIvIND
— BCCI (@BCCI) August 8, 2023