IND vs WI :- मंगलवार 8 अगस्त को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की T20 सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला गया, जिसमें मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। वहीं वेस्टइंडीज की टीम निर्धारित 20 ओवर में बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाने में कामयाब रही, लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 7 विकेट के नुकसान पर 14 गेंदे बकाया रहते ही इस लक्ष्य को हासिल करने में कामयाब रही। भारत ने इस मैच में मिली जीत के बाद दो एक से अपनी मौजूदगी दर्ज कर ली है।
तीसरे T20 मैच में भारत ने वेस्टइंडीज के उड़ाए होश
तीसरे टी-20 मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम भारत के सामने 160 रनों का लक्ष्य रखने में कामयाब रही, जिसे सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा की बेहतरीन बल्लेबाजी के चलते बेहद आसानी से हासिल कर लिया गया है। भारत इस मैच में मिली जीत के बाद 2-1 से बढ़त बनाने में कामयाब रहा है।
हालांकि इस मैच के दौरान भारतीय टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही, डेब्यू मैच खेलने उतरे सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल 2 गेंदों में सिर्फ 1 रन बनाकर ही आउट हो गए। वही शुभमन गिल को भी रनों के लिए संघर्ष करते देखा गया, उन्हें 6 रनों पर ही पवेलियन लौटना पड़ा।
लेकिन मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने उतरे सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा मोर्चे पर डटे रहे। दोनों ही खिलाड़ियों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम को जीत के निकट पहुंचा दिया। सूर्यकुमार ने बेहद तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 44 गेंद में 83 रन बनाए वहीं दूसरे छोर पर उनका साथ निभाने वाले तिलक वर्मा भी 49 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेलते नजर आए।
भारतीय गेंदबाज कैरेबियाई बल्लेबाजों पर पड़े भारी
पिछले दो मुकाबले से सबक लेते हुए अब इस तीसरे मैच में भारतीय गेंदबाजों की शानदार वापसी हुई। मैच के दौरान वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों की भारतीय टीम ने बेहतर शुरुआत दिलाई। काइल मेयर्स के रूप में उनका पहला विकेट 55 रनों पर गिर गया, उसके बाद आखिरी के 10 ओवरों में भारतीय गेंदबाजों का दबदबा बरकरार रहा।
अक्षर पटेल काइल मेयर्ष को 25 रनों पर आउट करते हुए भारतीय टीम को पहला विकेट दिलाने में कामयाब रहे, इसके अतिरिक्त तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे ब्रैडन किंग्स भी इस मुकाबले के दौरान बेहद खतरनाक दिखाई दे रहे थे, जिन्हें 42 के स्कोर पर कुलदीप यादव अपनी फिरकी में फंसाने में कामयाब रहे। इसके अतिरिक्त रोवमैन पॉवेल 19 गेंदों में 44 की विस्फोटक पारी खेलते हुए नाबाद रहे।
भारतीय टीम की तरफ से इस मुकाबले में सबसे अधिक विकेट लेने वाले दिग्गज बल्लेबाज कुलदीप यादव रहे हैं। उन्होंने 4 ओवर में किफायती गेंदबाजी करते हुए 28 रन देकर तीन विकेट हासिल किए हैं, जबकि मुकेश कुमार और अक्षर पटेल को सिर्फ एक-एक विकेट मिल सका।
Read Also:-Video : सर Ravindra Jadeja ने लगाए रोड पर ठुमके, लूटी महफिलें, रिवाबा की खुशी का नहीं रहा ठिकाना