रोहित शर्मा के बाद टेस्ट कप्तानी के प्रबल दावेदार होंगे Shubman Gill, इन 3 कारणों से हो गया स्पष्ट

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज Shubman Gill का पिछले कुछ सालों से काफी बेहतरीन प्रदर्शन रहा है। उन्होंने भारतीय टीम के लिए लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टीम में अपनी एक खास जगह बना ली है। बहुत जल्द ही उन्हें टीम इंडिया का टेस्ट कप्तान भी बनाया जा सकता है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको ऐसे तीन कारण बताएंगे, जिसके चलते शुभमन गिल टेस्ट कप्तानी के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। रोहित शर्मा के बाद जल्द ही उन्हें टेस्ट की कप्तानी सौंपी जा सकती है।

शुभमन गिल टेस्ट के लिए है सबसे बेहतर विकल्प

पिछले कुछ सालों से शुभमन गिल ने भारतीय टेस्ट टीम में काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। अपनी बढ़ती उम्र के चलते रोहित शर्मा जल्द ही संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। ऐसी स्थिति में भारतीय टीम के पास टेस्ट के रूप में शुभमन गिल से बेहतर विकल्प और कोई नहीं है। शुभमन गिल भारतीय टीम में टेस्ट टीम का लगातार हिस्सा रह चुके हैं। शुभमन गिल को छोड़ और कोई खिलाड़ी टेस्ट टीम का लगातार हिस्सा नहीं रह सका। ऐसी स्थिति में टीम मैनेजमेंट द्वारा शुभमन गिल को टेस्ट कप्तानी की बागडोर सौंपी जा सकती है।

शुभमन गिल लंबी रेस के घोड़े

23 वर्षीय शुभमन गिल अभी एक युवा खिलाड़ी है। अगर उन्हें टेस्ट की कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी जाती है, तो वह अभी काफी लंबे समय तक भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी उठा सकते हैं। इतनी कम उम्र में कप्तानी की जिम्मेदारी मिलते ही वह अपनी उम्र में विशेष अनुभव हासिल कर सकेंगे, जिसके चलते भारतीय टीम बड़े इवेंट के दौरान काफी बेहतर और शानदार प्रदर्शन कर सकती है। इसके अतिरिक्त शुभमन बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट क्रिकेट में लगातार रन बना रहे हैं, जिसके चलते बतौर कप्तान उन्हें लंबी रेस का घोड़ा कहा जा सकता है।

टेस्ट में मचाया बवाल

भारतीय टीम के तीनों फॉर्मेट में शुभमन गिल ने काफी बेहतरीन और शानदार प्रदर्शन किया है। ऐसी स्थिति में अगर उन्हें टेस्ट का कप्तान बनाया जाता है, तो आगे चलकर वह वनडे और टी-20 के लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं। अगर उनके टेस्ट करियर के बारे में बात की जाए, तो अब तक वह 16 टेस्ट मैचों की 30 पारी में 32.89 की औसत से 921 रन बनाने में कामयाब रहे। इसके अतिरिक्त उन्होंने दो शतक और 4 अर्धशतक भी जड़े हैं। टेस्ट की कप्तानी संभालने के बाद भी बतौर कप्तान वह काफी बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं।

Read Also:-भारत की बेटियों ने हवा में लहराया तिरंगा, फिर लगी झूमने, भारतीय महिला टीम ने Asia Cup जीत रचा इतिहास