भारत की बेटियों ने हवा में लहराया तिरंगा, फिर लगी झूमने, भारतीय महिला टीम ने Asia Cup जीत रचा इतिहास

Asia Cup : पहली बार महिला क्रिकेटरों के लिए एशिया में ‘इमर्जिंग एशिया कप’ का आयोजन किया गया, जिसके सभी मुकाबले हांगकांग के मैदान पर खेले गए। इस महिला इमर्जिंग एशिया कप का फाइनल मुकाबला भारतीय टीम और बांग्लादेशी महिला टीम के बीच खेला गया।

ने फाइनल मुकाबले में 31 रनों से जीत हासिल कर इतिहास रच दिया। जी हां भारतीय टीम एसीसी विमेंस इमर्जिंग टीम्स कप 2023 के फाइनल में 31 रनों से बांग्लादेश को शिकस्त देते हुए चैंपियन बन गई। भारतीय महिला की एक टीम फाइनल में मिली इस जीत के बाद बेहद खुश नजर आई, और जमकर इस जीत का जश्न मनाया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है।

भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास

महिला इमर्जिंग एशिया कप 2023 का पहली बार आयोजन किया गया, जिसमें भारतीय महिला टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेशी महिला टीम को इसके फाइनल मुकाबले में 31 रनों से शिकस्त दी और खिताब पर अपना कब्जा जमा लिया। इस जीत के बाद भारतीय महिला खिलाड़ियों ने बेहद शानदार तरीके से जश्न मनाया, जैसे ही फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश की टीम ऑल आउट हो गई, भारतीय महिला टीम के खिलाड़ी एक साथ जश्न मनाते नजर आए।

31 रनों से बांग्लादेश पर मिली जीत

पहली बार महिला इमर्जिंग एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला हांगकांग में खेला गया, जिसमें भारतीय टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाने में कामयाब रही। इस फाइनल मुकाबले में भारतीय महिला टीम की तरफ से दिनेश वृंदा सबसे अधिक 36 रनों की पारी खेलने में कामयाब रही।

वही कनिका आहूजा 23 गेंदों में 30 रनों की पानी खेलती नजर आई। बांग्लादेश की टीम को 128 रनों का लक्ष्य दिया गया। 128 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 19.2 ओवर में ही 96 रनों पर सिमट कर रह गई, और 31 रनों से उसे भारतीय महिला टीम के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम की गेंदबाजी की बात की जाए, तो स्पिनर गेंदबाज प्रियंका पाटिल द्वारा 4 ओवर में 13 रन देकर 4 विकेट झटके गए, वही मन्नत कश्यप भी 20 रन देकर तीन विकेट झटकने में कामयाब रही।

Read Also:-Asia Cup 2023 के फाइनल में पहुंच भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, अब पाकिस्तान से होगा फाइनल मुकाबला