टेस्ट सीरीज के बीच शुभमन गिल को मिला बड़ा ख़िताब, बाबर आजम का रिकॉर्ड तोड़ सिराज को पछाड़ निकले आगे
टेस्ट सीरीज के बीच शुभमन गिल को मिला बड़ा ख़िताब, बाबर आजम का रिकॉर्ड तोड़ सिराज को पछाड़ निकले आगे

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभ्मन गिल इस समय बॉर्डर गावस्कर सीरीज खेलने में व्यस्त हैं। लेकिन इसी बीच खिलाड़ी को एक बड़ी खुशखबरी मिली है। जी हां बता दें कि भारतीय टीम के लिए ताबड़तोड़ रन बनाने वाले और टीम इंडिया को एक मजबूत शुरूआत देने वाले शुभ्मन गिल को आईसीसी की तरफ से एक खास पुरस्कार दिया गया है। जिसमें उन्होंने मोहम्मद सिराज और न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डिवॉन कॉन्वे को पछाड़कर इसे अपने नाम किया है।

Read More : ICC ने प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड के लिए शॉर्टलिस्ट खिलाड़ियों की लिस्ट को किया जारी, गिल के साथ सिराज को भी मिली जगह

गिल को मिला आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का खिताब

शुभमन गिल को पहली बार आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया गया था और वह पहली बार ही अवार्ड जीतने में कामयाब हुए हैं। बता दें कि गिल ने पिछले महीने सफेद देन के दोनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन दिखाया था। गिल ने पिछले महीने ही मुंबई में श्रीलंका के खिलाफ पहला T20 मुकाबला खेला। जिसमें उन्होंने 7 रन बनाए लेकिन तीसरे मुकाबले में 46 रन और उसके बाद तीसरे वनडे में 70 21 और 116 रन बनाने में कामयाब हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद में खेले गए पहले वनडे में उन्होंने 208 रनों की शानदार पारी खेली ।

वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले युवा बल्लेबाज

गिल वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं इसके बाद अगली दो पारियों में नाबाद 40 और 112 रन बनाए हैं। बता दें कि उन्होंने तीन मैचों की वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा स्कोर के पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए 360 रन बनाए हैं।

छोटे से करियर में कर डाला बड़ा धमाल

शुभमन गिल ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 13 टेस्ट और 21 वनडे और 6 ट्वेंटी-20 मुकाबले खेले हैं बात अगर टेस्ट की करें तो टेस्ट में गेल ने 736 रन वनडे में 1254 और T20 में 202 रन बनाए

Read More : शुभमन गिल ने तीसरे टी20 मुकाबलें में बनाएं एक के बाद एक रिकॉर्ड, रोहित शर्मा और विराट कोहली को छोड़ निकलें आगे