क्रिकेट की दुनिया में समय सिर्फ एक ही नाम काफी देरी से गूंज रहा है. वह कोई और नहीं बल्कि भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल जो लगातार हर फॉर्मेट में दबाकर रन बना रहे हैं। हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले में इस खिलाड़ी ने 126 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। इसी के साथ इन्होंने कई सारे ऐसे रिकॉर्ड भी बनाए जिसको देखकर हर कोई दंग रह गया है।

Read More : टूटे हाथ के साथ क्रिकेट के मैदान पर दिखाया बल्लेबाजी का हुनर , एक हाथ से लगाए शॉट

शुभ्मन गिल ने बनाए रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड के खिलाफ शुभ्मन गिल ने 12 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के लगाए। गिल ने पूरी पारी के दौरान 200 से ज्यादा स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की है। बता दें कि गिल ने 126 रनों की पारी से T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोहली और रोहित शर्मा का हाईएस्ट स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ा। वहीं अगर बात रिकॉर्ड में विराट कोहली की करें तो विराट का हाईएस्ट स्कोर नाबाद 122 रनों का रहा हैं। रोहित शर्मा का हाई स्कोर 118 रनों का रहा है। वहीं गिल ने इन सबसे ज्यादा 126 रन बनाए हैं। इतना ही नहीं गिल ने आज T20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

हाईस्कोर की सूची में हुए शामिल

गिल ने कल न्यूजीलैंड के साथ पारी की शुरुआत करते हुए न सिर्फ भारतीय खिलाड़ियों के रिकॉर्ड को तोड़ा है। बल्कि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय खेल के कई सारे खिलाड़ियों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है 126 रनों के स्कोर के बाद राष्ट्रीय T20 क्रिकेट के हाईस्कोर के मामले में आठवें बल्लेबाज भी बन गए हैं। टी-20 की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज और ओरन फिंच का नाम पहले नंबर पर दर्ज है। बता दें कि ओरन फिंच ने इस मामले के खिलाफ 172 रन बनाए थे

उसके बाद अफगानिस्तान के हजरतुल्लाह जजई 162 आरोन फिंच 156, ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल 145, हंगरी के जीशान कुकीखेल 137, नीदरलैंड्स के मैक्स ओ डाउद 133 और स्कॉटलैंड के जॉर्ज मुंसे 127 रनों साथ इस लिस्ट में शामिल हैं।

हार्दिक पांड्या के साथ निभाई साझेदारी

वही शुभ्मन गिल ने आज के मुकाबले में हार्दिक पांड्या के साथ चौथे विकेट के लिए 103 रनों की शानदार साझेदारी निभाई। जो भारत की तरफ से T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में चौथे विकेट के लिए तीसरी सबसे बड़ी जीत थी। इससे पहले सूर्यकुमार यादव ने भारत के लिए सबसे बड़ी साझेदारी निभा चुके हैं। आपको बता दें कि इस मामले में एमएस धोनी और केएल राहुल का नाम भी दर्ज है। राहुल और धोनी ने 107 रनों की पार्टनरशिप की थी।

Read More : हार्दिक पांड्या के साथी का 5 साल बाद शानदार कमबैक,रणजी ट्रॉफी में मुंबई के खिलाफ मचाया तहलका