श्रीलंका ने बांग्लादेश के साथ इस मैच को खेल कर दो विकेट से मैच को जीता है। उसी के साथ सुपर ओवर में अपनी जगह को पक्का किया है। श्रीलंका ने 4 साल बाद बांग्लादेश के खिलाफ अपना बदला भी पूरा किया है। श्रीलंका के बल्लेबाजों ने आखरी में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन दिखाया और मैच को अपने नाम किया। लेकिन मैच हारने के बाद भी बांग्लादेश के शाकिब अल हसन ने एक बड़ा रिकॉर्ड इसी के साथ अपने नाम किया है।
शाकिब ने बनाया यह रिकॉर्ड

एशिया कप 2022 में श्रीलंका के खिलाफ बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने खास मुकाम अपने नाम किया है। आपको बता दें कि वह T20 क्रिकेट मैच है 6000 रन बनाने और 400 से ज्यादा विकेट हासिल करने वाले दुनिया के दूसरे आल राउंडर खिलाड़ी बन गए हैं और ऐसा करने वाले एशिया के पहले क्रिकेटर बने हैं।
उससे पहले वेस्टइंडीज के बल्लेबाज ड्वेन ब्रावो यह कारनामा कर चुके हैं। शाकिब अल हसन ने श्रीलंका के खिलाफ 4 ओवर में 30 रन दिए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने बल्लेबाजी में 22 गेंदों में 24 रन बनाए हैं साथ ही इस खिलाड़ी ने 3 चौके भी लगाए हैं।
धुआंधार बल्लेबाजी के लिए फेमस है यह खिलाड़ी

शाकिब अल हसन विस्फोटक बल्लेबाजी और कातिलाना गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अपने दम पर वेस्टइंडीज टीम को कई सारे मैच जिताए हैं जब भी खिलाड़ी अपनी फॉर्म में होता है तो किसी भी गेंदबाज की धज्जियां उड़ा देता है। शाकिब अल हसन बहुत ही किफायती गेंदबाजी भी करते हैं तीन वनडे क्रिकेट में उन्होंने चार ओवर हार और जीत का अंतर तय करते हैं।शाकिब ने बांग्लादेश के लिय अभी तक 63 टेस्ट 221 वनडे और 101 T20 मैच खेले हैं।
एशिया कप से साफ हुआ बांग्लादेश का सूपड़ा

बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 183 रन बनाए मोहदीक हुसैन ने आखिर में बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को एक सही स्कोर पर पहुंचाया। हुसैन ने 9 गेंदों पर 24 रन बनाए। श्रीलंका की ओपनिंग जोड़ी ने बहुत ही सधी हुई शुरुआत दी थी। शानाका ने 33 गेंदों में 45 रन बनाए और वही कुसल ने 7 गेंदों में 60 रन बनाए जिसमें 4 चौके और 3 छक्के भी शामिल थे।
Read More : BAN vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने बांग्लादेश की लगा दी लंका, 7 विकेट से चटाई धूल