BAN vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने बांग्लादेश की लगा दी लंका, 7 विकेट से चटाई धूल
BAN vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने बांग्लादेश की लगा दी लंका, 7 विकेट से चटाई धूल

बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच एशिया कप 2022 का तीसरा मुकाबला खेला जा चुका है। आपको बता दें जहां अफगानिस्तान की टीम ने इस मैच को 7 विकेट से एक शानदार जीत हासिल लिया हैं और टूर्नामेंट में यह लगातार उनकी दूसरी जीत भी दर्ज की गई है। इसी के साथ अफगानिस्तान सुपर 4 में पहुंच चुकी है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस मैच में बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान में कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।

जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 127 रन बना पाए थे। जिसके बाद जवाब में उतरी अफगानिस्तान की टीम ने 18.3 ओवर में ही 3 विकेट के नुकसान पर 131 रन बना लिए।

Read More : BAN vs AFG: बांग्लादेश के खिलाफ ऐसी हो सकती है अफगानिस्तान टीम की प्लेइंग-11, ये खिलाड़ी देंगे टीम को मजबूती

ज़दरान ने दिखाया अपना दम खम

player
player

एशिया का 2022 का तीसरा मुकाबला पाक बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान का था। जहां अफगान टीम की तरफ से इब्राहिम ज़दरान और नजीबुल्लाह ज़दरान ने बहुत ही शानदार तरीके से बल्लेबाजी की और अपनी टीम को जीत दिलाने में ये अहम भूमिका निभाई। आपको बता दें कि इब्राहिम इस मैच में 42 रन बनाकर नाबाद रहे। जबकि नजीबुल्लाह 45 रन बना कर नाबाद रहे।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि 128 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए अफगानिस्तान टीम जब मैदान पर आई। मैच में टीम को पहला झटका रहमानुल्ला गुरबाज़ के रूप में लगा जो 18 गेंदों में एक चौके की मदद से मैच 11 रन ही बना पाए थे। वही टीम को दूसरा झटका हज़रतुल्लाह ज़ज़ई के रूप में लगा जो 26 गेंदों में दो चौकों की मदद से 23 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे थे। अफगानिस्तान को तीसरा झटका मोहम्मद दिया जिन्होंने कप्तान मोहम्मद नबी को 8 रनों पर ही पवेलियन का रास्ता दिखाया।

बांग्लादेश के मोसादेक हुसैन ने खेली बेहतरीन पारी

player

बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच खेले गए इस मुकाबले में बांग्लादेश की तरफ से मोसादेक हुसैन ने बड़ी पारी खेली है। उन्होंने इस मैच में बहुत ही संयम के साथ खेलते हुए 31 गेंदों पर चार चौके और एक छक्के की मदद से 48 रन बनाए। इतना ही नहीं वह यहां पर नाबाद रहे। आपको बता दें कि मोहम्मद सैफुद्दीन 0 रन पर भी नाबाद रहे हैं। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत काफी ज्यादा खराब रही थी।

उनको शुरुआत में काफी सारे झटके लगे। इस मैच में बांग्लादेश को पहला झटका सलामी बल्लेबाज मोहम्मद नईम के रूप में लगा। जब 8 गेंदों में एक चौके की मदद से 6 रन बनाकर यह खिलाड़ी आउट हो गया। इसके बाद अनामुल हक 5 रन जबकि शाकिब अल हसन 2 चौके की मदद से 11 रन ही बना पाएं। इन तीनों को मुजीब उर रहमान ने पवेलियन का रास्ता दिखाया।

अफगानिस्तान टीम की प्लेइंग इलेवन
हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, रहमानुल्ला गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम ज़दरान, नजीबुल्लाह ज़दरान, करीम जनत, मोहम्मद नबी (कप्तान), राशिद खान, अज़मतुल्लाह ओमरज़ई, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान, फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी

बांग्लादेश टीम की प्लेइंग इलेवन
मोहम्मद नईम, अनामुल हक, शाकिब अल हसन (कप्तान), अफिफ हुसैन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), मोसादेक हुसैन, महमूदुल्लाह, महेदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान

Read More : एशिया कप में इतिहास रचने से महज 1 कदम दूर है रोहित शर्मा, भारत की जीत के साथ बना देंगे ये खास रिकॉर्ड