वीरेंद्र सहवाग और मुरलीधरन ने बताया इस गेंदबाज का नाम, World Cup 2023 में लेगा सबसे अधिक विकेट?
वीरेंद्र सहवाग और मुरलीधरन ने बताया इस गेंदबाज का नाम, World Cup 2023 में लेगा सबसे अधिक विकेट?

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा आगामी World Cup 2023 के लिए पूरे शेड्यूल का ऐलान किया जा चुका है। कई सालों बाद भारत को इस मेगा इवेंट की मेजबानी करने का सुनहरा अवसर मिल‌ रहा है, जिसके लिए वह पूर्ण रूप से तैयारियों में लगा हुआ है। आईसीसी ने यह बात भी स्पष्ट कर दी है, कि क्रिकेट के इस महाकुंभ का आगाज 5 अक्टूबर से होगा जिसका फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा। इस वर्ल्ड कप के दौरान सबसे अधिक विकेट लेने वाला गेंदबाज आखिर कौन होगा, इस बात को लेकर पूर्व वीरेंद्र सहवाग और मुथैया मुरलीधरन द्वारा बड़ी भविष्यवाणी की गई है।

वीरेंद्र सहवाग ने 2 गेंदबाजो के नाम रखे सामने

भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने वर्ल्ड कप 2023 में टॉप विकेट के लिए 2 गेंदबाजों के नाम बताए हैं। वीरेंद्र सहवाग के अनुसार जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज होंगे, इसके साथ ही मुथैया मुरलीधरन द्वारा तीन गेंदबाजों के नाम बताए गए हैं।

मुथैया मुरलीधरन ने तीन खिलाड़ियों के नाम का किया खुलासा

इस साल वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत करेगा, जिसे ध्यान में रखते हुए श्रीलंका के पूर्व स्टार क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन द्वारा बड़ी भविष्यवाणी की गई है। मुथैया मुरलीधरन ने ऐसे 3 खिलाड़ियों के नाम बताए जो इस वर्ल्ड कप के दौरान सबसे अधिक विकेट लेंगे। इस लिस्ट में मुथैया मुरलीधरन ने पहला नाम आदिल राशिद का बताया है, उसके बाद अफगानी राशिद खान और फिर भारत के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा का नाम बताया है।

क्रिकेट के इस महाकुंभ की 15 अक्टूबर से होगी शुरुआत

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा। दोनों देशों के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले को महायुद्ध भी कह सकते हैं।

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले इस रोमांचक मुकाबले को देखने के लिए न सिर्फ दोनों देश बल्कि पूरी दुनिया के फैंस में काफी उत्साह नजर आ रहा है।

Read Also:-बुमराह और आर्चर से ऊब चुकी Mumbai Indians दे रही इस आदिवासी लड़के को मौका, इंग्लैंड भेज कराएगी इस घातक गेंदबाज की तैयारी