भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल अक्सर अपनी बेहतरीन और शानदार बल्लेबाजी के लिए चर्चाओं में छाए रहते हैं। अक्सर सोशल मीडिया पर उनकी Sara Tendulkar के साथ अफेयर की खबरें सामने आती रहती हैं। इन दोनों को लेकर कभी न कभी कोई खास तस्वीर या वीडियो भी वायरल होता रहता है, जिसके चलते वह लोगों के बीच सुर्खियों का विषय बने रहते हैं।
मौजूदा समय में सोशल मीडिया पर शुभमन और सारा की एक ऐसी तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें दोनों मस्ती भरे अंदाज में नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही उनकी यह तस्वीर पेरिस की बताई जा रही है।
सोशल मीडिया पर शुभमन और सारा की वायरल हो रही तस्वीरें
हाल ही में सोशल मीडिया पर शुभमन और सारा की जो तस्वीरें वायरल हो रही है, उसमें वह दोनों पेरिस की हसीन वादियों में एक साथ समय बिताते नजर आ रहे हैं। जिस भी फैंस कि उनकी इस तस्वीर पर पहली बार नजर पड़ी होगी, उसे यही लगा होगा कि यह दोनों एक साथ पेरिस में है, लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि उनकी यह तस्वीर नकली है।
क्योंकि इन दोनों के चाहने वाले अक्सर उनकी तस्वीर एक साथ जोड़कर सोशल मीडिया पर वायरल करते ही रहते हैं। इस समय अगर शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर के रिश्ते पर नजर डाली जाए, तो जहां शुभमन पेरिस की हसीन वादियों में घूम रहे हैं, वही सारा तेंदुलकर लंदन में अपनी पढ़ाई में बिजी हैं।
कई बार हो चुकी है ऐसी घटना
इससे पहले भी शुभमन और सारा के रिश्ते को लेकर कुछ ऐसी ही तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें शुभमन गिल की तस्वीर के पीछे सारा अली खान की तस्वीर को जोड़ दिया गया था।
उनकी इस तस्वीर को देखने के बाद लोग यह सब कुछ सच मानने लगे थे। अक्सर उनके फैंस उनकी इस तरह की तस्वीरों को एडिट करके सोशल मीडिया पर वायरल करते रहते हैं, जिसके चलते वह सुर्खियों में छाए रहते हैं।