Indian Team Changes : अजीत आगरकर करेंगे भारतीय टीम में बदलाव? होगी रोहित शर्मा और विराट कोहली से शुरुआत?

Indian Team Changes : आने वाले दिन भारतीय क्रिकेट के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होंगे, क्योंकि इन्हीं दिनों से टीम में बदलाव की बुनियाद तैयार होगी। इस समय भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर गई हुई है, और इस दौरे पर ही कुछ बदलाव सामने आए हैं। 3 महीने बाद होने वाले वर्ल्ड कप के बाद यह बदलाव और तेजी के साथ नजर आएंगे और यह काम कोई और नहीं बल्कि अजीत आगरकर द्वारा किया जा सकता है।जोकि सबसे पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों में बदलाव लाएंगे।

पिछले कुछ समय से बीसीसीआई चयन समिति के पांचवें मेंबर की जगह भरने की तलाश कर रहा है और यह जगह एक ऐसे शख्स को दी जाएगी जिसे चीफ सिलेक्टर बनाया जाएगा, जिसमें साल 2007 की T20 वर्ल्ड चैंपियन टीम का हिस्सा रहे अजीत आगरकर का नाम सबसे आगे है, उनका चीफ सिलेक्टर बनना लगभग तय है।

टीम को बदलने की होगी जिम्मेदारी

प्रश्न उठता है, कि अजीत आगरकर भारतीय टीम को बदलने में अपना क्या योगदान निभाएंगे, लेकिन आने वाले दिनों में तो सिर्फ एशिया कप और वर्ल्ड कप के लिए ही एक दमदार टीम का चयन करना ही उनका मुख्य उद्देश्य है, और उसके बाद भविष्य के लिए एक बेहतरीन टीम निर्धारित करना होगा।

इंसाइडस्पोर्ट की एक रिपोर्ट में बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से बताया गया कि नए सेलेक्टर का काम 2023 वर्ल्ड कप के बाद सीनियर खिलाड़ियों के भविष्य की योजना को निर्धारित करना होगा। जिसमें न्यू फॉर्मेट में खेलने वाले खिलाड़ी जैसे कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी मौजूद है।

इन खिलाड़ियों से सिर्फ एक फॉर्मेट का खेल छोड़ने की बात कही जाएगी, जिससे आने वाले सालों में नए खिलाड़ियों को मौका मिल सके और खिताब जीतने वाली टीम तैयार हो सके।

टी 20 से हो सकेगी शुरुआत

वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया का पूरा ध्यान सिर्फ T20 क्रिकेट पर होगा, क्योंकि साल 2024 में टी-20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा। पहले ही 2022 वर्ल्ड कप के बाद से जिन दिग्गजों का इस फॉर्मेट में चयन नहीं किया गया है। लेकिन आगामी वनडे वर्ल्ड कप के बाद उनका चयन भी नही किया जाएगा, यह बात सिर्फ नए चीफ सेलेक्टर को इन खिलाड़ियों से ही करनी होगी।

Read Also:-World Cup 2023: वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करने वाली श्रीलंका रही पहली टीम, इन तीन टीमों में एक जगह के लिए होगा जोरदार मुकाबला