संजू सैमसन का रणजी में हाहाकार…झारखंड के बाद राजस्थान के गेंदबाजों की कर डाली धुनाई 14 गेंदों पर ठोक डाले 56 रन
संजू सेमसन का रणजी में हाहाकार…झारखंड के बाद राजस्थान के गेंदबाजों की कर डाली धुनाई 14 गेंदों पर ठोक डाले 56 रन

टीम इंडिया के अनुभवी विकेट कीपर बल्लेबाज संजू सैमसन एक ऐसे खिलाड़ी हैं। जिनकी चर्चा काफी की जाती है। टीम में चुने जाने के बाद होने प्लेइंग इलेवन में ज्यादा मौके नहीं मिलते हैं। तमाम दिग्गजों से लेकर के फैंस तक इनको लेकर सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी भड़ास निकालते हुए नजर आते हैं। संजू ने अपने ही स्टाइल में चयनकर्ताओं को अब जवाब दिया है। जब उन्होंने रणजी के मैदान में अपनी धुआंधार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए सिलेक्टर्स को करारा जवाब दिया है।

Read More : टीम इंडिया ने उठाया फीफा वर्ल्ड कप का लुफ्त, कुलदीप यादव में भी दिखा जीत का जोश

राजस्थान के खिलाफ संजू की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

रणजी ट्रॉफी के तहत इस वक्त केरल और राजस्थान के बीच काफी तगड़ी भिड़ंत देखी जा रही है। इस मुकाबले में केरल के कप्तान संजू सैमसन ने जबरदस्त प्रदर्शन देते हुए विरोधी टीम के खिलाफ शानदार तरीके से अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 108 गेंदों पर 82 रनों की पारी खेली इस दौरान संजू के बल्ले से 14 चौके निकले यानी कि 56 रन उन्होंने सिर्फ 14 गेंदों में ही बना डाले थे। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में संजू सैमसन को वनडे टीम में खेलते हुए देखा जा रहा है। इतना ही नहीं संजू विरोधी गेंदबाजों के पसीने छुड़ा ते हुए दिखाई दे रहे हैं।

संजू सैमसन ने बनाए बैक टू बैक अर्धशतक

इससे पहले संजू है झारखंड के खिलाफ पहले मुकाबले में तूफानी बल्लेबाजी का नजारा पेश किया था। उन्होंने 108 गेंदों में 75 रनों की शानदार पारी खेली थी उस पारी में संजू के बल्ले से 7 छक्के और 4 चौके निकले थे। इसके बाद उन्होंने राजस्थान के खिलाफ 82 रनों की पारी खेली है और चयनकर्ताओं के मुंह पर करारा जवाब दिया है।

श्रीलंका के खिलाफ वनडे में खेलने के लिए पेश की दावेदारी

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने अपने इस प्रदर्शन से बीसीसीआई को नासिक करारा जवाब दिया है। बल्कि अगले साल जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भी अपनी दावेदारी पेश कर दी है। अब ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि घरेलू मैदान में अपने बल्ले से आग उगलने वाले संजू सैमसंग कोर टीम इंडिया के सिलेक्टर्स आगामी साल में श्रीलंका के खिलाफ मौका देते हैं या नहीं।

Read More : भारत-बांग्लादेश मैच के बीच टीम इंडिया का ये दिग्गज खिलाड़ी हुआ चोटिल, आईपीएल खेलने पर लटकी तलवार