RR VS GT : शिमरोन हेटमायर को मिला MOM का ख़िताब, बताया कैसे लिया पिछले सीजन की हाल का बदला
By Manika Paliwal On April 17th, 2023

RR VS GT : आईपीएल 2023 का 23 वां मुकाबला गुजरात और राजस्थान के बीच में देखने को मिला। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया इस मैच में राजस्थान के कप्तान संजू ने टॉस जीतकर हार्दिक पांड्या को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए गत वर्ष की विजेता टीम ने राजस्थान को जीतने के लिए 178 रनों का लक्ष्य रखा था वही जिसका पीछा करते हुए राजस्थान की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए जीत को अपने नाम किया।
शिमरोन हेटमायर को मिला MOM का ख़िताब
“मेरे पास कोई शब्द नहीं है। इन लोगों से जीतना मुश्किल है, उन्होंने पिछले साल हमें तीन बार हराया था लेकिन आज बदला लेने जैसा था। मैं इन स्थितियों का अभ्यास करता हूं, इससे मदद मिलती है जब आप इस मानसिकता के साथ अभ्यास करते हैं कि हम कुछ विकेट नीचे हैं और 8 ओवर में 100 रन का पीछा कर रहे हैं।
(नूर अहमद के आखिरी ओवर की गेंदबाजी पर) मैं वास्तव में ईमानदार होने के लिए बहुत खुश था, उसने पूरे समय अच्छी गेंदबाजी की, इसलिए मैं जिस पहली गेंद के बारे में सोच रहा था, वह दोहरा था और इसे वहां से ले जाना था।”
शिमरोन हेटमायर ने खेली शानदार विनिंग पारी
लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी राजस्थान की टीम की शुरुआत बिल्कुल विश्वास नहीं है कि टीम के लिए सस्ती जयसवाल जहां 1 रन पर ही अपना विकेट गंवा बैठे तो वही टीम के लिए जोस बटलर खाता खोलने में भी नाकामयाब रहे।
वही राजस्थान के लिए देवदत्त ने 25 गेंदों पर 26 रनों की पारी खेली इसके बाद मोर्चा संभालते हुए टीम के कप्तान यानी कि संजू सैमसन 60 रन बनाएं। रियान पराग ने 5 रन बनाएं। धुव ने 18 अश्विन 10 रन बनायें। वहीँ टीम के लिए हेटमायर ने विनिंग पारी खेलते हुए नाबाद 56 रन बनाएं।