RR VS PBKS : “यह करो या मरो का होता है…. ” मुकाबलें के बाद सैम कुर्रन ने दी बड़ी प्रतिक्रिया, कहीं ये बात
By Manika Paliwal On April 6th, 2023

RR VS PBKS : आईपीएल 2023 सीजन का आठवां मुकाबला राजस्थान बनाम पंजाब किंग्स के बीच में खेला गया। इस मुकाबले को गुवाहाटी के बरसपारा स्टेडियम में खेला गया था। इस मुकाबले में जहां कप्तान संजू ने टॉस जीतकर शिखर की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया था वही धवन की कंपनी ने दोनों हाथों से इसे कबूल है और इस मैच में राजस्थान को 35 रनों से हार का सामना करना पड़ा। पंजाब की गेंदबाजी के आगे राजस्थान के बल्लेबाज जहां घुटने टेकते हुए दिखाई दिए तो वही जीत के साथ पंजाब का आईपीएल में लगातार दूसरी जीत नसीब हुई।
सैम कुर्रन ने दी प्रतिक्रिया
“मुझे लगता है कि जब इस स्थिति की बात आती है तो यह करो या मरो का होता है। अगर आप यॉर्कर जानते हैं तो आपको इसका इस्तेमाल करना चाहिए। कुछ दिन यह काम करेगा और कुछ दिन यह नहीं होगा। उन्होंने अपनी पारी के अंत में अपनी गेंद बदली। लेकिन हम नहीं कर पाए। मैं चार साल पहले पंजाब में प्रभसिमरन के साथ था। जब बल्लेबाजी की बात आती है तो डग आउट में बैठना अच्छा लगता है।”
गीली गेंद से गेंदबाजी करना आश्चर्यजनक रूप से कठिन है
खिलाड़ी ने अपनी बात को आगे बढ़ाया और कहा कि,
“यह सब मायने रखता है कि हम जीते हैं। गीली गेंद से गेंदबाजी करना आश्चर्यजनक रूप से कठिन है। सीम को पकड़ना अविश्वसनीय रूप से कठिन है। क्रॉस सीम के साथ यॉर्कर फेंकना स्वाभाविक रूप से कठिन होता है।”
पंजाब ने बनाया बड़ा स्कोर
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 97 रन बनाए एक समय ऐसा लग रहा था कि शायद पंजाब की टीम 220 रनों तक के स्कोर तक आसानी से बना लेगी लेकिन आखिरी ओवरों में राजस्थान की टीम से अच्छी गेंदबाजी हुई। धवन ने नॉटआउट जहां 86 रनों की पारी खेली थी टीम के लिए प्रभु सिमरन ने 60 रन बनाए जैसन होल्डर ने चार ओवर में 29 रन देकर दो विकेट लिए तो वही अश्विन और जो है लेकर 1 विकेट लेने में ही कामयाब हुए राजस्थान में चहल की जगह ध्रुव रेल को इंपैक्ट प्लेयर बनाकर इलेवन में शामिल किया था।