RR VS CSK : धोनी और संजू के बीच होगी जीत की जंग, कहीं बारिश न बिगाड़ दें मैच का पूरा मैच, जानिए पिच और मौसम का मिजाज
RR VS CSK : धोनी और संजू के बीच होगी जीत की जंग, कहीं बारिश न बिगाड़ दें मैच का पूरा मैच, जानिए पिच और मौसम का मिजाज

RR VS CSK : आईपीएल का यह 37 मुकाबला राजस्थान बनाम सीएसके के बीच में होगा ,जहां एक तरफ राजस्थान की कप्तानी संजू सैमसन संभाल रही है तो वहीं दूसरी तरफ चेन्नई की कमान महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में है। हालांकि दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला प्वाइंट्स टेबल की लड़ाई के हिसाब से काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है जहां सीएसके पहले नंबर पर मौजूद है तो वहीं राजस्थान की टीम इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आती है। हालांकि इस मुकाबले के दौरान कैसा होगा पिच और मौसम का मिजाज आइए जानते हैं पूरी जानकारी।

Read More : MI VS CSK : “जो अंदर बोलता हूं वो ये नहीं मानते”, आईपीएल में लगातार दूसरी हार के बाद बौखलाएं रोहित शर्मा, 2 खिलाड़ियों को बताया हार का दोषी

पिच रिपोर्ट

राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपरजाइंट्स मुकाबला सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला। जयपुर का यह प्रमुख इंटरनेशनल स्टेडियम आरआर कई घरेलू मैदान है और यहां साल 2019 के बाद से कोई भी मुकाबला आईपीएल का नहीं खेला गया है। जबकि इस पिच पर एक ही टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला गया है

अगर इस बीच की बात करें तो हमेशा से ही गेंदबाजों के लिए काफी फायदेमंद रही है। हल्की घास होने की वजह से ही गेंदबाजों के लिए काफी कारगर होती है। हालांकि इस पिच पर धाकड़ गेंदबाज विपक्षी टीम के लिए काल बनकर साबित हो सकते हैं शायद यही वजह है कि इस स्टेडियम में अभी तक कोई भी टीम 200 से ज्यादा रन नहीं बना पाई है।

वेदर रिपोर्ट

बुधवार को लखनऊ बनाम राजस्थान के मुकाबले में अगर मौसम की बात करें तो भारत के में गर्मियों ने दस्तक दे दी है और राजस्थान में गर्मी इस समय काफी ज्यादा है 19 अप्रैल को राजस्थान में आसमान में बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश की कोई भी उम्मीद नहीं है तापमान 38 से 35 डिग्री तक चल सकता है हवा 21 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी।

दोनों ही टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

सीएसके डेवन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली रवींद्र जडेजा, शिवम दूबे, एमएस धोनी (सी एंड डब्ल्यूके), मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, आकाश सिंह और महेश थीक्षणा।

आरआर
संजू सैमसन (C & WK), यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, शिमोन हेटमेयर, देवदत्त पडिक्कल, रविचंद्रन अश्विन, ध्रुव जुरेल, ट्रेंट बोल्ट, जेसन होल्डर, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा, अब्दुल बसिथ।

Read More : IPL 2023: आईपीएल में पहली बार खेलते हुए नजर आएंगे ये 4 विस्फोटक बल्लेबाज, ये खिलाड़ी है बेहद खास