रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने रचा इतिहास, तीनों फॉर्मेट में बनी नंबर 1 पर पंहुचा भारत
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने रचा इतिहास, तीनों फॉर्मेट में बनी नंबर 1 पर पंहुचा भारत

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हाल ही में नागपुर टेस्ट मुकाबला खत्म हुआ है जिसके बाद आईसीसी ने टेस्ट टीम रैंकिंग जारी की है जिसमें भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पछाड़कर जहां इस सीरीज में 1-0 से अपनी बढ़त बनाई है तो वहीं भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतकर के इतिहास रच दिया है क्या है पूरी कहानी चलिए बताते हैं।

Read More : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले से पहले हरभजन सिंह ने दिया बड़ा बयान, इस खिलाड़ी को टीम से बाहर करने की उठाई मांग

तीनों फॉर्मेट में बनी नंबर वन टीम

दरअसल आईसीसी की तरफ से जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया 115 अंकों के साथ जहां पहले पायदान पर पहुंच चुकी है। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम अभी 111 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर आकर खिसक गई है। हालांकि भारतीय टीम क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट की रैंकिंग में नंबर वन पर आ गई है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज का आगाज होने से पहले भारतीय टीम टेस्ट रैंकिंग में दूसरे नंबर पर थी। जबकि कंगारू की टीम पहले नंबर पर थी। नागपुर में मिली एकतरफा जीत का लाभ टीम इंडिया को हुआ और वह वर्ल्ड क्रिकेट की नंबर वन टीम बन गई।

दूसरे पायदान पर पहुंचे आर अश्विन

दरअसल नागपुर टेस्ट मैच में रविचंद्रन अश्विन और जडेजा की जोड़ी नेखासतौर से कमाल दिखाती हुई नजर आई। यह दोनों ने मिलकर इस मुकाबले में एक के बाद एक 15 विकेट लेने का काम किया तो वही अश्विन ताजा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में चौथे पायदान से सीधे दूसरे नंबर पर आ गए हैं। जिसमें उनके पास 846 रेटिंग अंक मौजूद है तो वही पहले स्थान पर काबिज ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पेट कम पैसे में उनका अंतर 21 रनों से है।

कभी भी नहीं हुआ ऐसा

बता दे कि आज तक कभी भी टीम इंडिया एक साथ तीनों फॉर्मेट में नंबर वन पर नहीं पहुंची है। यानी कि रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने इतिहास रचने का काम किया है। एक ही साथ फॉर्मेट में नंबर वन बनने का रिकॉर्ड से साउथ अफ्रीका टीम के नाम पर है। साउथ अफ्रीका साल 2011 में एक ही साथ वनडे टेस्ट 2020 की सबसे बेहतरीन टीम बनी थी। जबकि अफ्रीका टीम के बाद अब तक कोई भी टीम दोबारा ऐसा करने में नाकामयाब साबित हुई है। लेकिन रोहित ने महज कुछ ही सालों के अंदर भारतीय टीम को यह बड़ी सफलता दिलाने का काम किया है।

Read More : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले से पहले हरभजन सिंह ने दिया बड़ा बयान, इस खिलाड़ी को टीम से बाहर करने की उठाई मांग