ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले से पहले हरभजन सिंह ने दिया बड़ा बयान, इस खिलाड़ी को टीम से बाहर करने की उठाई मांग
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले से पहले हरभजन सिंह ने दिया बड़ा बयान, इस खिलाड़ी को टीम से बाहर करने की उठाई मांग

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज हो चुका है। पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त देने के बाद अब भारत की निगाहें दूसरे मुकाबले पर टिकी हुई हैं। लेकिन इससे पहले ही टीम के प्लेयर को बाहर करने की मांग काफी तेज हो गई है। दरअसल बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला 17 फरवरी से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले ही भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी हरभजन सिंह ने टीम इंडिया के खिलाड़ी को बाहर करने की मांग उठाई है।

Read More : फाइनली सामने आया भारत और ऑस्ट्रेलिया दौरे का पूरा शेड्यूल, जानिए कब, कहां खेले जायेंगे सभी मैच

टीम से खिलाड़ी को बाहर देखना चाहते हैं हरभजन

दरअसल भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने दूसरे टेस्ट से पहले केएल राहुल को टीम से बाहर करने की मांग उठाई है। हरभजन ने अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए कहा है कि केएल राहुल को टीम से बाहर कर देना चाहिए बता दें कि केरल राहुल पहले टेस्ट में भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे और महज 20 रन पर ही अपना विकेट गंवा बैठे थे। उनके खराब प्रदर्शन को देखकर ही टीम से बाहर करने की मांग उठाई जा रही है।

इस खिलाड़ी को मिले चांस

हरभजन ने इसके साथ यह भी बताया है कि केएल राहुल की जगह टीम में कौन सा खिलाड़ी खेलेगा। दरअसल उन्होंने शुभ्मन गिल को खिलाने की बात कही है। जहां एक तरफ सीरीज में उप कप्तान बनाए जाने के बावजूद भी केएल राहुल के प्रदर्शन ने कुछ खास अंतर नहीं देखा जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ गए को जब भी मौका मिलता है तुरंत मौके को भुनाने में कामयाब होते हैं। इतना ही नहीं शुभमन क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में काफी अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं।

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीतेगी भारतीय टीम

हरभजन सिंह यहीं नहीं रुके उन्होंने सीरीज पर बातचीत करते हुए कहा कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी भारत ही जीतने वाला है। नागपुर टेस्ट में भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पारी और 132 रनों से जीता था। नागपुर टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों ने काफी अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया था। जिसके बाद भारत को इस सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल हुई है।

Read More : टी20 में द्रविड़ से बेहतर हेड कोच साबित होंगे ये खिलाड़ी, हरभजन ने नाम के साथ गिनाई खूबियां