Asia Cup 2023 के लिए रोहित शर्मा इस प्लेइंग XI का कर सकते हैं चयन,5 गेंदबाजों और 3 ऑलराउंडर्स को भी मिलेगा मौका

इस साल पाकिस्तान और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में Asia Cup 2023 खेला जाएगा, जिसका फैसला एशियन क्रिकेट काउंसिल की तरफ से लिया जा चुका है। इस बार यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के आधार पर खेला जाएगा। उससे पहले भारतीय टीम को वेस्टइंडीज दौरे पर जाना है, जिसमें उसे दो टेस्ट, तीन वनडे और 5 टी-20 मैचों में भाग लेना है।

एशिया कप 2023 एक दिवसीय फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिसके फौरन बाद वनडे वर्ल्ड कप भी खेला जाएगा। ऐसी स्थिति में भारतीय टीम के पास ऐसा सुनहरा मौका मौजूद है, जिसका फायदा उठाकर वह अपनी टीम की तैयारियों को मजबूत कर सकती है। एशिया कप 2023 के लिए जल्द ही BCCI टीम इंडिया का ऐलान करने वाली है।

उम्मीद जताई जा रही है, कि अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ इस टूर्नामेंट में युवा खिलाड़ियों को भी अपनी किस्मत चमकाने का मौका दिया जाएगा। चयनकर्ताओं ने भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जाने वाली सीरीज के लिए युवाओं को अपनी किस्मत आजमाने का मौका दिया गया है। अगर इस दौरान इन युवा खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन रहा, तो उन्हें आने वाले एशिया कप में भी खेलने का सुअवसर मिल सकता है।

रोहित के साथ ओपनिंग करने उतरेगा यह खिलाड़ी

अगर एशिया कप 2023 के लिए प्लेइंग इलेवन के बारे में बात की जाए, तो भारतीय टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाजी के लिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल का नाम तय माना जा रहा है। इस वक्त यह दोनों बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं, और विरोधी टीमों के छक्के छुड़ाने की काबिलियत रखते हैं। शुरुआती दौर में यह दोनों बल्लेबाज गेंदबाजों पर अपना ऐसा दबदबा बनाते हैं, जिससे पूरी टीम मैं खौफ का माहौल छा जाता है।

मिडिल ऑर्डर में कोहली को सौंपी जाएगी जिम्मेदारी

भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर में विराट कोहली और केएल राहुल को मौका दिया जा सकता है। इस समय विराट कोहली काफी बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं, और किसी भी गेंदबाज की धज्जियां उड़ाने की काबिलियत रखते हैं। वही श्रेयस अय्यर और केएल राहुल इस समय चोट की समस्या से ग्रसित है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि उनकी भारतीय टीम में जल्द ही वापसी हो सकती है। एशिया कप 2023 में वह भारतीय टीम को चैंपियन बनाने में योगदान देने के लिए मैदान पर उतर सकते हैं।

वही बतौर विकेटकीपर अनुभवी खिलाड़ी संजू सैमसन को भी मौका मिल सकता है, जो अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से जमकर रन बनाने की काबिलियत रखते हैं। ऐसी स्थिति में रोहित शर्मा, संजू सैमसन को टीम में अवश्य शामिल कर सकते हैं। संजू सैमसन के अतिरिक्त ऑलराउंडर खिलाड़ी के रूप में उप कप्तानी की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या संभालेंगे, इसके साथ ही रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन जैसे खिलाड़ियों को भी मौका मिल सकता है, क्योंकि यह तीन खिलाड़ी अपने बेहतरीन प्रदर्शन के चलते विपक्षी टीम के लिए काल बन सकते हैं।

बुमराह भी कर सकते हैं वापसी

वहीं अगर गेंदबाजी की बात की जाए, तो बतौर स्पिनर रोहित शर्मा युज़वेंद्र चहल और कुलदीप यादव को भी मौका दे सकते है। बेहतरीन ‌गेंदबाजी के लिए मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह को भी शामिल किया जा सकता है। हालांकि जसप्रीत बुमराह अभी पूरी तरह से ठीक नहीं हुए हैं, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि एशिया कप 2023 तक वह पूर्ण रूप से ठीक होकर वापसी करने में सक्षम हो जाएंगे।

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI

एशिया कप 2023 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन में सम्मिलित खिलाड़ियों में रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज के नाम शामिल हैं।

Read Also:-ईशांत शर्मा ने खोलें धोनी के छिपे राज, “कैप्टन कूल” MS Dhoni नहीं है कूल, मैदान पर देते हैं बहुत गालियां