IND vs AUS: टेस्ट सीरीज से पहले कप्तान रोहित शर्मा को मिली बड़ी खुशखबरी, खबर सुन ख़ुशी से झूमें खिलाड़ी
IND vs AUS: टेस्ट सीरीज से पहले कप्तान रोहित शर्मा को मिली बड़ी खुशखबरी, खबर सुन ख़ुशी से झूमें खिलाड़ी

T20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के हाथों सेमीफाइनल में करारी शिकस्त होने के बाद भारतीय टीम इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी जिसके बाद से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी कि बीसीसीआई तुरंत एक्शन के मूड में आ गई थी कमेंट में भारत की हार के बाद ज्यादातर यही बात सबके सामने आई थी कि रोहित शर्मा से भारत की कप्तानी छिन सकती है लेकिन ऐसा नहीं हुआ । लेकिन इन सबके बीच में अब रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर केक बड़ा अपडेट सामने आया है जिसके बाद यह कहा जा रहा है कि रोहित शर्मा से उनकी कप्तानी को छीना जा सकता है।

Read More : T20 World Cup: इन 5 खिलाड़ियों ने बनाए हैं T20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन, भारतीय बल्लेबाज भी हैं लिस्ट में शामिल

रोहित शर्मा से छीन सकती है कप्तानी

जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर के बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से इंसाइडस्पोर्ट की एक रिपोर्ट में इस बात को बताया गया है कि रोहित शर्मा बस इस साल के आखिरी तक की वनडे फॉर्मेट की कप्तानी संभालेंगे इसी के साथ ही इस मामले पर बीसीसीआई के गुप्त चर ने कहा है कि

अभी, रोहित इस साल विश्व कप में भारत का नेतृत्व करेंगे। हमें आगे क्या करना है, इसके बारे में योजना बनानी चाहिए। अगले कप्तान कौन होंगे. बस चीजों के होने का इंतजार नहीं कर सकते। मैं इस पर तब ही कुछ प्रतिक्रिया दे सकता हूं। अगर रोहित 2023 विश्व कप के बाद वनडे फॉर्मेट या कप्तानी छोड़ने का फैसला करते हैं, तो हमें एक योजना बनाने की जरूरत है।’

हार्दिक पांड्या को लेकर भी दिया बड़ा बयान

यह बात तो हम सभी जानते हैं कि जब से भारत T20 वर्ल्ड कप में हार है तब से लगातार बीसीसीआई भारतीय टीम में बदलाव कर रही है जहां T20 फॉर्मेट में और रोहित की जगह हार्दिक पांड्या को कप्तानी सौंपी जा रही है तो वही हार्दिक पांड्या मौका भुनाने में पूरी तरीके से कामयाब भी हो रहे हैं हालांकि हार्दिक के प्रदर्शन को देख कर के भी यह कहा जा रहा है कि उन्हें जल्दी से जल्दी भारतीय T20 टीम का नया कप्तान बनाया जा सकता है।

हार्दिक कप्तान के रूप में कर रहे हैं अच्छा प्रदर्शन

बीसीसीआई के सूत्रों के हवाले से इस बात को बताया गया है कि

“हार्दिक कप्तान के रूप में अच्छा कर रहे हैं। वह युवा हैं और आगे बेहतर ही होंगे। अभी के लिए रोहित के बाद देखे जाने के लिए उनसे बेहतर कोई विकल्प नहीं है। उन्हें सपोर्ट किया जाना चाहिए।”

अभी तक नहीं किया गया है कोई भी ऑफिशल अनाउंसमेंट

जानकारी के लिए बता दें कि अभी तक रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या को लेकर बीसीसीआई की तरफ से कोई भी ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया गया है ना ही अब तक रोहित शर्मा से वनडे क्रिकेट की कप्तानी ली गई है और ना ही हार्दिक को नियमित कप्तान बनाया गया है। अब ऐसे नहीं देखना काफी दिलचस्प होने वाला है कि बीसीसीआई कब इस बात की घोषणा करता है।

Read More : बांग्लादेश के खिलाफ सूर्यकुमार यादव को आराम देने पर उठे कई बड़े सवाल, अपने ही झूठ में फंसती हुई दिखाई दी बीसीसीआई