बांग्लादेश के खिलाफ सूर्यकुमार यादव को आराम देने पर उठे कई बड़े सवाल, अपने ही झूठ में फंसती हुई दिखाई दी बीसीसीआई
बांग्लादेश के खिलाफ सूर्यकुमार यादव को आराम देने पर उठे कई बड़े सवाल, अपने ही झूठ में फंसती हुई दिखाई दी बीसीसीआई

जब से बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया का ऐलान हुआ है तब से लेकर अब तक सभी की जुबान पर सिर्फ एक ही नाम शामिल है। इस दिन में आखिर सूर्यकुमार यादव को शामिल क्यों नहीं किया गया है। हालांकि बीसीसीआई की तरफ से इस बात का जवाब देते हुए जहां आराम देने की बात कही है तो फिर सूर्या आराम ना करके इस टीम के साथ क्यों खेल रहे हैं। अगर सूर्या को खेलना ही था तो वह टीम इंडिया के साथ क्यों नहीं बल्कि इस टीम के साथ क्रिकेट के मैदान में क्यों है। वैसे तो इन सब सवालों के जवाब बीसीसीआई के पिटारे में बंद है। लेकिन सूर्यकुमार यादव को जबरदस्ती आराम देने के पीछे कई कारण बताए जा रहे हैं।

Read More : बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंडिया ए टीम का हुआ ऐलान, इस युवा खिलाड़ियों को मिला पहली बार मौका

बांग्लादेश दौरे पर नहीं मिली जगह तो इस लीग में खेलेंगे सूर्या

रणजी ट्रॉफी की शुरुआत 13 दिसंबर से हो रही है और इसका आखिरी मुकाबला अगले साल की फरवरी यानी कि 16 या 20 तारीख के बीच में खेला जाएगा वही टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक सूर्यकुमार यादव इस टूर्नामेंट के दूसरे ग्रुप स्टेज के मुकाबले में मुंबई की टीम की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे। यानी कि वह 27 दिसंबर से सौराष्ट्र के खिलाफ मुकाबला मुंबई को जो खेलना है उसमें सूर्य का बल्ला एक बार फिर से दिखाई देगा।

सूर्यकुमार को आराम देने के पीछे उठा रहे हैं कई सारे सवाल

बांग्लादेश के खिलाफ सूर्यकुमार यादव को आराम देने के पीछे कई सारे सवाल उठ रहे हैं कि अगर सूर्यकुमार यादव को आराम दिया गया है तो वह पूरी तरीके से आराम क्यों नहीं कर रहे हैं और मुंबई के खिलाफ खेलते हुए क्यों दिखाई देंगे तो वही इसके पीछे यह कयास भी लगाए जा रहे हैं कि बीसीसीआई सूर्या को आराम देकर टीम के युवा खिलाड़ियों को भी आजमाना चाहती है। हर किसी के साथ ही ऐसी बातें उठ रही है कि अगर सूर्यकुमार यादव को थकान है तो उनके परफॉर्मेंस पर इसका असर क्यों नहीं दिख रहा है।

इस समय शानदार फॉर्म में है यह खिलाड़ी

T20 वर्ल्ड कप से ही सूर्यकुमार यादव का बल्ला आग उगलते हुए दिखाई दे रहा है। ऐसे में इस बात पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं कि कहीं इस खिलाड़ी को बांग्लादेश के खिलाफ आराम देने का फैसला थोपा तो नहीं गया है। क्योंकि सूर्य का वैसे ही इंटरनेशनल डेब्यू काफी देर से हुआ है। ऐसे में उनके पास इतना वक्त नहीं है कि वह थोड़ी बहुत सीरीज खेल कर आराम की मांग करें।

Read More : 3 सबसे बड़े मैच विनर हुए बाहर, कैसे करेगी ODI Series में टीम इंडिया बांग्लादेश का सामना