रोहित शर्मा अगर वर्ल्ड कप में हासिल करना चाहते है जीत, तो 10 अक्टूबर से पहले करें इन 3 खिलाडियों को टीम से बाहर
रोहित शर्मा अगर वर्ल्ड कप में हासिल करना चाहते है जीत, तो 10 अक्टूबर से पहले करें इन तीन खिलाडियों को टीम से बाहर

आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत 16 अक्टूबर से होने वाली है। जिसके लिए फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड है और वह इस मेगा आईसीसी बैंक का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर टीम ने विश्व कप के लिए जमकर प्रयास कर रही है। वहीं टीम इंडिया वा ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलते हुए वर्ल्ड कप के लिए अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन टीम को बनाने के लिए लगातार हाथ-पैर मार रही है।

हालांकि भारत के लिए वर्ल्ड कप टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी मौजूद है। जिनका प्रदर्शन काफी ज्यादा निराशाजनक रहा है। ऐसे में यह खिलाड़ी वर्ल्ड कप टीम की हार का भी बड़ा कारण बन सकते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं। ऐसे तीन खिलाड़ियों के बारे में जो रोहित शर्मा को मैच हराने का काम करवा सकते हैं।

Read More : हरारे में अपने वनडे और टी20 डेब्यू को याद करते हुए केएल राहुल ने दिया ये बड़ा बयान, कुछ पल और जोड़….

लोकेश राहुल

इंडियन क्रिकेट टीम के उपकप्तान और सलामी बल्लेबाज केएल राहुल जब से इंजरी से आए हैं। तब से वह लगातार मैदान पर फीके दिखाई दे रहे हैं। क्या राहुल बिल्कुल भी लय में दिखाई नहीं दे रहे हैं। भले ही वह अर्धशतक जड़ चुके हो। लेकिन टीम इंडिया में उनका स्ट्राइक रेट इस वक्त सबसे बड़ी परेशानी की वजह बना हुआ है कि राहुल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 में 56 गेंदों का सामना करते हुए

51 रन बनाए थे और इस पारी के दौरान राहुल का स्ट्राइक रेट 91.7 था। जोकि सिक्योरिटी के लिहाज से काफी ज्यादा निराशाजनक था। वहीं राहुल ने एशिया कप 2022 ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक भी असरदार पारी नहीं खेल पाए। उनकी एक भी पारी को देखकर ऐसा नहीं लगा कि वह फिर से अपनी पुरानी फॉर्म में भी वापस आ पाएंगे।

भुवनेश्वर कुमार

Bhuvneshwar

इंडियन क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार इस समय शायद अपने करियर के सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं। भुवनेश्वर इस समय क्रिकेट के मैदान पर काफी महंगे साबित हो रहे हैं। इतना ही नहीं वह डेथ ओवर में भी जमकर रन लुटाएं हैं जो कि पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन का एक बड़ी वजह बना हुआ है। भुवनेश्वर निशा का 2022 में पाकिस्तान श्रीलंका के खिलाफ 9 ओवर में जमकर रन लुटाए थे। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 में भी उन्होंने खूब रन लुटाए थे। जिसके चलते भारत एक 208 रन बनाने मैं भी नाकामयाब साबित हुआ था।

दीपक हुड्डा

भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी दीपक हुड्डा को आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में शामिल किया गया है। जो कि टीम इंडिया के लिए काफी ज्यादा बड़ा नुकसान साबित हो सकता है। क्योंकि दीपक का प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए अभी तक कुछ खास नहीं रहा है वहीं उनको जितने भी मौके टीम इंडिया में दिए गए हैं उनमें वह लगातार अपनी पोजीशन पर बल्लेबाजी करते हुए नजर नहीं आए हैं। कभी वह नीचे तो कभी वें ऊपर बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दिए हैं जिसका प्रभाव भी उनके प्रदर्शन पर देखने को मिला है। इसके अलावा रोहित शर्मा बतौर छटा गेंदबाज भी नहीं देखते हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि दीपक को बेहद का गेंदबाजी में मौका दिया गया है।

Read More : ZIM vs IND: जिम्बाव्बे को हराकर टीम इंडिया ने अपने नाम किये ढेरों रिकार्ड्स, धवन और गिल ने दिखाया जलवा