जिम्बाव्बे और भारत के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला हरारे के मैदान पर खेला जा चुका है। जहां टीम इंडिया ने इस मैच को 10 विकेट से अपने नाम किया है। इसी के साथ सीरीज में 0-1 के साथ अपनी बढ़त को हासिल किया है। आपको बता दें कि इस मैच के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी।
मेजबान टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाए और महज 40.3 ओवर पर ही ढेर हो गई। जिसके बाद टीम इंडिया ने जवाबी कार्यवाही करते हुए 30.5 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए। इसके साथ 192 रन अपने नाम किए और साथ ही सीरीज के पहले मैच में जीत हासिल की रिकॉर्ड के बारे में।
Read More : कप्तान बनने के बाद पत्थर दिल हो गए हैं रोहित शर्मा, टी20 टीम में इन 3 खिलाड़ियों को नहीं दे रहे है एक भी मौका

जिंबाब्वे के खिलाफ अक्षय पटेल ने तीन विकेट लेने का कारनामा किया है। इसी के साथ उनके वनडे करियर में 50 विकेट पूरे हो चुके हैं।जिम्बाव्बे के खिलाफ अक्षर पटेल ने तीन विकेट चटकाकर प्रसिद्ध कृष्णा ने वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन चुके हैं। यह खिलाड़ी साल 2022 में अब तक 10 मैचों में 18 विकेट हासिल कर चुका है।
जानकारी के लिए आपको बता दें जिम्बाव्बे के खिलाफ 7 रन बनाकर शिखर धवन ने वनडे क्रिकेट में अपने 6500 रन को पूरे किया है।जिम्बाव्बे और भारत के बीच खेले गए पहले वनडे मुकाबले के दौरान भारत की तरफ से बल्लेबाज शिखर धवन ने शानदार अर्धशतक जमाया। यह धवन का वनडे में 38 शतक था।

वही इस मैच के दौरान बल्लेबाज शुभमन गिल ने भी अर्धशतक जमाया। उन्होंने 51 गेंदों का सामना करते हुए 50 रन पूरे किए आपको बता दें कि यह गिल का वनडे करियर का तीसरा शतक था।
जिम्बाव्बे को अगर हराकर लोकेश राहुल ने भी खास मुकाम हासिल किया हैं। बतौर कप्तान वह पहला मैच जीतने में सफल साबित हुए हैं। इससे पहले केएल राहुल दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारत के लिए चार मैचों में कप्तानी कर चुके हैं। लेकिन वहां एक भी मैच नहीं जीत पाए थे।
Read More : हरारे में अपने वनडे और टी20 डेब्यू को याद करते हुए केएल राहुल ने दिया ये बड़ा बयान, कुछ पल और जोड़….